ETV Bharat / state

हाथरस: गांव रुदायन में फैला वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया होने की आशंका - हाथरस की ताजा खबर

यूपी के हाथरस में इन दिनों बुखार महामारी की तरह फैला हुआ है. लोग निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज भी करा रहे हैं लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में नहीं है. लोग डेंगू और मलेरिया होने की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं.

गांव में फैली महामारी
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 5:22 PM IST

हाथरस: जिले की सासनी तहसील के गांव रुदायन में इन दिनों बुखार ने तमाम लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. गांव के कई घरों में बीमार लोग चारपाई पर पड़े हैं. कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में भी चल रहा है. गांव वालों का कहना है कि गांव में डेंगू ,मलेरिया फैला हुआ है. गांव में बुखार फैलने की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची. वही इस मामले में सीएमओ ने बताया कि कुछ लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं. मलेरिया और डेंगू के कोई लक्षण अभी नहीं मिले हैं.

गांव में फैली महामारी

गांव में फैली महामारी

  • मामला जिले की सासनी तहसील के गांव रुदायन का है, जहां बुखार महामारी की तरह फैला हुआ है.
  • गांव में इन दिनों हर घर में बुखार से पीड़ित लोग हैं जो चारपाई पर पड़े कराह रहे हैं.
  • कुछ लोग कस्बा सासनी में निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज भी करा रहे हैं.
  • गांव के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गांव के 20 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 100 लोग यहां बीमार पड़े हैं.
  • वहीं सीएमओ डा. बृजेश राठौर का कहना है कि गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं.
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा दिए जाने पर पर अब स्थिति नियंत्रण में है.

गांव में महामारी फैली हुई है. लगातार लोग बीमार चल रहे हैं, इलाज करा कर आते हैं उन्हें फिर से डेंगू ,मलेरिया हो जाता है. प्लेटलेट्स घट रहे हैं पूरा गांव परेशान है. गांव के 20 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 100 लोग यहां बीमार पड़े हैं.
-रमेश, ग्रामीण

गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं. जांच कराने पर पाया गया कि उन्हें वायरल फीवर हुआ है. मलेरिया और डेंगू के कोई लक्षण अभी नहीं मिले हैं फिर भी हम स्लाइड बनवा रहे हैं. उसके बाद ही पता चलेगा किसी को मलेरिया या डेंगू तो नहीं है.
-डॉ बृजेश राठौर, सीएमओ

हाथरस: जिले की सासनी तहसील के गांव रुदायन में इन दिनों बुखार ने तमाम लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. गांव के कई घरों में बीमार लोग चारपाई पर पड़े हैं. कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में भी चल रहा है. गांव वालों का कहना है कि गांव में डेंगू ,मलेरिया फैला हुआ है. गांव में बुखार फैलने की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची. वही इस मामले में सीएमओ ने बताया कि कुछ लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं. मलेरिया और डेंगू के कोई लक्षण अभी नहीं मिले हैं.

गांव में फैली महामारी

गांव में फैली महामारी

  • मामला जिले की सासनी तहसील के गांव रुदायन का है, जहां बुखार महामारी की तरह फैला हुआ है.
  • गांव में इन दिनों हर घर में बुखार से पीड़ित लोग हैं जो चारपाई पर पड़े कराह रहे हैं.
  • कुछ लोग कस्बा सासनी में निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज भी करा रहे हैं.
  • गांव के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गांव के 20 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 100 लोग यहां बीमार पड़े हैं.
  • वहीं सीएमओ डा. बृजेश राठौर का कहना है कि गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं.
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा दिए जाने पर पर अब स्थिति नियंत्रण में है.

गांव में महामारी फैली हुई है. लगातार लोग बीमार चल रहे हैं, इलाज करा कर आते हैं उन्हें फिर से डेंगू ,मलेरिया हो जाता है. प्लेटलेट्स घट रहे हैं पूरा गांव परेशान है. गांव के 20 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 100 लोग यहां बीमार पड़े हैं.
-रमेश, ग्रामीण

गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं. जांच कराने पर पाया गया कि उन्हें वायरल फीवर हुआ है. मलेरिया और डेंगू के कोई लक्षण अभी नहीं मिले हैं फिर भी हम स्लाइड बनवा रहे हैं. उसके बाद ही पता चलेगा किसी को मलेरिया या डेंगू तो नहीं है.
-डॉ बृजेश राठौर, सीएमओ

Intro:up_hat_02_fever_spread_in_villege_rudayan_vis or bit_up10028
एंकर- हाथरस में सासनी तहसील के गांव रुदायन में इन दिनों बुखार ने तमाम लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। गांव के कई घरों में बीमार लोग चारपाई पर पड़े हैं। कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में भी चल रहा है। गांव वालों का कहना है कि उनके यहां डेंगू ,मलेरिया फैला हुआ है। गांव में बुखार फैलने की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी वहां पहुंची सीएमओ ने बताया कि कुछ लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं।


Body:वीओ1- गांव रुदायन में इन दिनों हर घर में बुखार से पीड़ित लोग हैं जो इन दिनों चारपाई पर पड़े कराह रहे हैं।कुछ लोग कस्बा सासनी में निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज करा रहे हैं। गांव के एक शख्स रमेश ने बताया कि गांव में महामारी फैली हुई है। लगातार लोग बीमार चल रहे हैं इलाज करा कर आते हैं फिर उन्हें डेंगू ,मलेरिया हो जाता है , उल्टी भी हो रही है प्लेटलेट्स घट रहे हैं पूरा गांव परेशान है।उसने बताया कि गांव के 20 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 100 लोग यहां बीमार पड़े हैं। वहीं सीएमओ डा. बृजेश राठौर का कहना है कि गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं ।जांच कराने पर पाया गया कि उन्हें वायरल फीवर हुआ है ।मलेरिया व डेंगू के कोई लक्षण अभी नहीं मिले हैं फिर भी हम स्लाइड बनवा रहे हैं उसके बाद ही पता चलेगा किसी को मलेरिया या डेंगू तो नहीं है ।उन्होंने बताया कि लैब कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर डेंगू ,मलेरिया बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट गलत होती है। इसलिए भारत सरकार ने कार्ड टेस्ट प्रतिबंधित कर रखा है ।कार्ड से टेस्ट से किसी भी सूरत में डेंगू घोषित नहीं किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि जो लैब कार्ड टेस्ट कर अफवाह फैला रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।
बाईट1- डॉ बृजेश राठौर- सीएमओ हाथरस
बाईट2- रमेश -ग्रामीण गांव रुदायन(बाईट रैप से भेजी है)


Conclusion:वीओ2- ग्रामीण इन दिनों बीमारियों से परेशान हैं ।वह लोग गांव में गंदगी फैली होने से भी नाराज हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा दिए जाने पर पर अब वे संतुष्ट हैं।

नोट-बाकी की खबर विजुअल और बाईट रैप से भेजी जा रही है।


अतुल नारायण
हाथरस
मो.9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.