हाथरस: जिले की सासनी तहसील के गांव रुदायन में इन दिनों बुखार ने तमाम लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. गांव के कई घरों में बीमार लोग चारपाई पर पड़े हैं. कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में भी चल रहा है. गांव वालों का कहना है कि गांव में डेंगू ,मलेरिया फैला हुआ है. गांव में बुखार फैलने की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची. वही इस मामले में सीएमओ ने बताया कि कुछ लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं. मलेरिया और डेंगू के कोई लक्षण अभी नहीं मिले हैं.
गांव में फैली महामारी
- मामला जिले की सासनी तहसील के गांव रुदायन का है, जहां बुखार महामारी की तरह फैला हुआ है.
- गांव में इन दिनों हर घर में बुखार से पीड़ित लोग हैं जो चारपाई पर पड़े कराह रहे हैं.
- कुछ लोग कस्बा सासनी में निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज भी करा रहे हैं.
- गांव के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गांव के 20 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 100 लोग यहां बीमार पड़े हैं.
- वहीं सीएमओ डा. बृजेश राठौर का कहना है कि गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं.
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा दिए जाने पर पर अब स्थिति नियंत्रण में है.
गांव में महामारी फैली हुई है. लगातार लोग बीमार चल रहे हैं, इलाज करा कर आते हैं उन्हें फिर से डेंगू ,मलेरिया हो जाता है. प्लेटलेट्स घट रहे हैं पूरा गांव परेशान है. गांव के 20 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 100 लोग यहां बीमार पड़े हैं.
-रमेश, ग्रामीण
गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं. जांच कराने पर पाया गया कि उन्हें वायरल फीवर हुआ है. मलेरिया और डेंगू के कोई लक्षण अभी नहीं मिले हैं फिर भी हम स्लाइड बनवा रहे हैं. उसके बाद ही पता चलेगा किसी को मलेरिया या डेंगू तो नहीं है.
-डॉ बृजेश राठौर, सीएमओ