हाथरस: जिले के कस्बा सादाबाद में दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चिकित्सकों का कहना है कि युवक को गंभीर हालत में लाया गया था, इलाज शुरू होने से पहले ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह पता चलेगी.
- मामला जिले के कस्बा सादाबाद के राया तिराहे का है.
- जहां दिनदहाड़े शुभम गौतम को गोली मार दी गई.
- गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
- यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है, इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
- पुलिस अभी गोलीकांड की वजह पता करने में लगी है.
कस्बा सादाबाद से एक युवक को गंभीर स्थिति में लाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उस युवक को गोली लगी है या नहीं इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी.
-सुभाष गुप्ता, डॉक्टर