हाथरस : किसान हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी निखिल शर्मा और रोहताश शर्मा को गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव शर्मा अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. गौरव शर्मा की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है.
ये है पूरा मामला
गांव नौजरपुर में किसान अमरीश कुमार शर्मा की हुई हत्या के मामले में छह में से चार आरोपियों को नामजद किया गया था. इनमें से पुलिस ललित शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने बुधवार की सुबह को रोहताश शर्मा व निखिल शर्मा पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बुधवार की शाम होते-होते पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव शर्मा जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ है, अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई है.
'फरार चल रहे मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा'
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे निखिल शर्मा और रोहिताश शर्मा पर बुधवार की सुबह 25 -25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. जिन्हें पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाकी अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह था पूरा मामला
सोमवार को गांव नौजलपुर में 48 साल के किसान आलू की खुदाई करा रहे थे. तभी खेत पर 6-7 लोग आ धमके और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. किसान वहीं गिर पड़े. परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मृतक की बेटी ने बताया कि पहले उसके साथ छेड़खानी हुई थी. उसके पापा ने केस कर दिया था. उससे चिढ़ कर उसके पापा को गोली मार दी गई. बुधवार की सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा पर एक लाख रुपए का तथा रोहिताश और निखिल पर 25 -25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.