ETV Bharat / state

आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर हादसे में दो की मौत, छह घायल - hathras road accident

हाथरस में मंगलवार को आगरा-अलीगढ़ बाईपास रोड पर ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा.

हादसा
हादसा
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 12:32 PM IST

हाथरस: आगरा-अलीगढ़ बाईपास रोड पर आज ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई और इसी परिवार के छह लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

आगरा की फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के गांव जगराजपुर के जय प्रकाश यादव का पूरा परिवार पिछले दिनों हरिद्वार और मसूरी गया हुआ था. मंगलवार को जब वह लौट रहे थे तभी हाथरस गेट थाना क्षेत्र में बाईपास पर उनकी बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा.

इस हादसे में जय प्रकाश की पत्नी बेबी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जय प्रकाश की अलीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. जय प्रकाश का बेटा रजत, उसकी पत्नी सोनम और तीन बच्चे घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया. रजत यादव, सोनम और बच्चे दुर्जन के अलावा तीन लोगों को हायर सेंटर रैफर किया गया था.

इसे भी पढ़ें: कल पोस्टमार्टम के बाद नरेंद्र गिरि को दी जाएगी भू समाधि, सीएम योगी ने किया अंतिम दर्शन

हादसे के शिकार लोगों के एक रिश्तेदार कालीचरण ने बताया कि सड़क हादसे में जयप्रकाश और उनकी पत्नी बेबी देवी की मौत हो गई है, जबकि 6 से 8 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी जगराजपुर से हरिद्वार-मसूरी तक गए थे और वहां से लौट रहे थे. तभी ट्रक की टक्कर से यह हदसा हो गया. इस हादसे की जानकारी मिलने पर जुगराजपुर से कई रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे. बाईपास पर एक्सीडेंट कोई नई बात नहीं है. अभी दो दिन पहले भी इनकम टैक्स के दो कर्मियों की मौत इसी बाईपास पर हादसे में हुई थी.

हाथरस: आगरा-अलीगढ़ बाईपास रोड पर आज ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई और इसी परिवार के छह लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

आगरा की फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के गांव जगराजपुर के जय प्रकाश यादव का पूरा परिवार पिछले दिनों हरिद्वार और मसूरी गया हुआ था. मंगलवार को जब वह लौट रहे थे तभी हाथरस गेट थाना क्षेत्र में बाईपास पर उनकी बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा.

इस हादसे में जय प्रकाश की पत्नी बेबी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जय प्रकाश की अलीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. जय प्रकाश का बेटा रजत, उसकी पत्नी सोनम और तीन बच्चे घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया. रजत यादव, सोनम और बच्चे दुर्जन के अलावा तीन लोगों को हायर सेंटर रैफर किया गया था.

इसे भी पढ़ें: कल पोस्टमार्टम के बाद नरेंद्र गिरि को दी जाएगी भू समाधि, सीएम योगी ने किया अंतिम दर्शन

हादसे के शिकार लोगों के एक रिश्तेदार कालीचरण ने बताया कि सड़क हादसे में जयप्रकाश और उनकी पत्नी बेबी देवी की मौत हो गई है, जबकि 6 से 8 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी जगराजपुर से हरिद्वार-मसूरी तक गए थे और वहां से लौट रहे थे. तभी ट्रक की टक्कर से यह हदसा हो गया. इस हादसे की जानकारी मिलने पर जुगराजपुर से कई रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे. बाईपास पर एक्सीडेंट कोई नई बात नहीं है. अभी दो दिन पहले भी इनकम टैक्स के दो कर्मियों की मौत इसी बाईपास पर हादसे में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.