हाथरस: जिले के बागला कॉलेज ग्राउंड पर खेल रहे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस घटना में कक्षा-4 का एक छात्र बेहोश हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान किया है.
छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट. जिले के सदर कोतवाली इलाके के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्र अजय और विजय कुछ दोस्तों के साथ बागला कॉलेज के ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के लिए आए थे. ग्राउंड में रामबाग इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्र भी खेल रहे थे. तभी हम उम्र बच्चे किसी बात पर आपस में लड़ बैठे, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.
एक छात्र के पिता ने दूसरे छात्र को पीटाजानकारी होने पर एक छात्र के पिता भी मौके पर आ गए. आरोप है कि पिता ने कक्षा चार में पढ़ने वाले विजय को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. इसकी सूचना मौजूदा लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र अजय ने बताया कि विजय के बैग पर कुछ बच्चे बैठ गए थे, जिससे विजय ने इसका विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की.
बागला कॉलेज ग्राउंड में कुछ बच्चों में आपस में मारपीट हुई थी. बाद में एक बच्चे के पिता ने भी बच्चे के साथ मारपीट की थी. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें- बुलन्दशहर: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार