हाथरस: जिले के चंदपा कोतवाली स्थित नगला भुस के पास टैंकर की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रक का क्लीनर घायल हो गया. सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू किया. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ट्रक और टैंकर में हुई भिड़ंत-
- जिले के चंदपा कोतवाली स्थित नगला भुस की दुर्घटना.
- पेट्रोल से भरा टैंकर हाथरस से आगरा जा रहा था.
- वहीं आगरा की ओर से सरिया से लदा ट्रक आ रहा था.
- दोनों वाहनों की नगला भुस के पास आमने-सामने टक्कर हो गई.
- हादसे में टैंकर चालक महेंद्र और ट्रक चालक रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई.
- ट्रक का क्लीनर राजेश गंभीर घायल हो गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई थी. जिसमे दोनों की चालकों की मौत हो गई है. टैंकर में पेट्रोल था जिसे दूसरे टैंकर में ड्रेनेज किया जा रहा है.
-एके सिंह, फायर ऑफिसर