ETV Bharat / state

हाथरस: सिक्कों से परेशान व्यापारी, समाधान न होने पर करेंगे आंदोलन - social issue

बाजार में चल रहे सिक्कों से हाथरस के व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वह आंदोलन करेंगे.

सिक्कों से परेशान व्यापारी
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 5:44 PM IST

हाथरस: दुकानदार और व्यापारी, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, इन दिनों बाजार में चल रहे सिक्कों से बेहद परेशान है. व्यापारियों का कहना है कि यदि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा.

परेशान व्यापारी सिक्कों के बारे में जानकारी देते हुए

दरअसल, इन दिनों बाजार में चल रहे सिक्कों से दुकानदार और व्यापारी काफी परेशान हैं. दुकानदार अपने ग्राहकों से तो माल बेचने की मजबूरी में यह सिक्के ले लेते मगर उनसे यह सिक्के लेने वाला कोई नहीं है. व्यापारी संतोष कुमार ने बताया कि हमारे पास पांच और दस के सिक्के लेकर ग्राहक आते हैं. अगर हम उनसे यह सिक्के नही लेते हैं, तो वह हमारा माल नहीं खरीदते हैं.

उन्होंने कहा कि यदि हम माल नहीं बेचेंगे तो मुनाफे में नुकसान होता है और यदि माल बेचते हैं, तो यह सिक्के लेकर हम कहां जाएं. बैंक भी इन्हें नहीं लेता है. इन सिक्कों से परेशान दुकानदार, व्यापारी आंदोलन की राह पकड़ने को तैयार हैं. व्यापारी नेता मदन मोहन का कहना है कि हमें मजबूरी में आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ रहा है.

हाथरस: दुकानदार और व्यापारी, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, इन दिनों बाजार में चल रहे सिक्कों से बेहद परेशान है. व्यापारियों का कहना है कि यदि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा.

परेशान व्यापारी सिक्कों के बारे में जानकारी देते हुए

दरअसल, इन दिनों बाजार में चल रहे सिक्कों से दुकानदार और व्यापारी काफी परेशान हैं. दुकानदार अपने ग्राहकों से तो माल बेचने की मजबूरी में यह सिक्के ले लेते मगर उनसे यह सिक्के लेने वाला कोई नहीं है. व्यापारी संतोष कुमार ने बताया कि हमारे पास पांच और दस के सिक्के लेकर ग्राहक आते हैं. अगर हम उनसे यह सिक्के नही लेते हैं, तो वह हमारा माल नहीं खरीदते हैं.

उन्होंने कहा कि यदि हम माल नहीं बेचेंगे तो मुनाफे में नुकसान होता है और यदि माल बेचते हैं, तो यह सिक्के लेकर हम कहां जाएं. बैंक भी इन्हें नहीं लेता है. इन सिक्कों से परेशान दुकानदार, व्यापारी आंदोलन की राह पकड़ने को तैयार हैं. व्यापारी नेता मदन मोहन का कहना है कि हमें मजबूरी में आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ रहा है.

Intro:27Feb_Up_Hathras_Atul Narayen_Kherij Se Preshan Vyapari Andolan Ki Teyari Me
एंकर- दुकानदार ,व्यापारी छोटा हो या बड़ा इन दिनों बाजार में चल रहे सिक्कों से बेहद परेशान है ।सिक्कों (खेरिज )की इस समस्या से परेशान व्यापारियों का कहना है कि यदि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा।


Body:वीओ1- हाथरस में इन दिनों बाजार में चल रहे सिक्कों से आम से लेकर खास दुकानदार और व्यापारी परेशान हैं ।दुकानदार अपने ग्राहकों से तो माल बेचने की मजबूरी में यह सिक्के ले लेता है। लेकिन उससे यह सिक्के लेने वाला कोई नहीं है। एक व्यापारी संतोष कुमार ने बताया कि हमारे पास 5 और 10 के सिक्के लेकर ग्राहक आता है। अगर हम उससे यह सिक्के नही ले लेते हैं तो वह हमारा माल नहीं खरीदा है ।यदि हम माल नहीं बेचेंगे तो मुनाफे में नुकसान होता है। और यदि माल बेचते हैं तो यह कि हम कहां लेकर जाए बैंक भी इन्हें नहीं लेती है।
बाइट1-संतोष कुमार-व्यापारी


Conclusion:वीओ2- इन सिक्कों से परेशान दुकानदार ,व्यापारी आंदोलन की राह पकड़ने को तैयार है ।व्यापारी नेता मदन मोहन अपना वालों का कहना है कि हमें मजबूरी में आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ रहा है ।यदि हमारी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे।
बाइट2- मदन मोहन अपना वाले -पदाधिकारी उद्योग व्यापार मंडल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.