हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके में एनएच-93 पर गांव अनीगढ़ी के पास एक वैन पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथरस गेट कोतवाली इलाके के नगला तंदुला निवासी धीरज की शादी जिले के सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव धांधऊ में 29 जून को हुई थी. धीरज पत्नी डौली को ससुराल ले जाने के लिए वैन से जा रहा था. उसके साथ उसके दो बहनोई अनिल कुमार और चंद्रवीर, छोटा भाई मुकुल के अलावा एक अन्य युवक रामू और वैन चालक लखन था. वैन चंदपा कोतवाली इलाके में अनीगढ़ी के पास पहुंची तभी उसमें सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई और उसमें आग लग गई.
आग लगने पर 32 वर्षीय अनिल कुमार ने वैन से कूदकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई. वहीं वैन चालक लखन सिंह और रामू की झुलसने से मौत हो गई. हादसे में धीरज और उसकी पत्नी डौली, छोटा भाई मुकुल और चंद्रवीर घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला को प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.