हाथरस: जिले की तहसील परिसर में स्थित उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के डिपो का ताला तोड़कर चोर कई सामान चोरी कर ले गए. चोरी हुए सामान की कीमत अभी आंकी जा रही है. डिपो के मैनेजर ने चोरी की तहरीर कोतवाली हाथरस गेट में दे दी है.
हाथरस तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम का डिपो है. यहां से राज्य कर्मचारियों को सामान खरीदने पर काफी छूट मिलती है. बीती रात चोरों ने इस डिपो का ताला काटकर सामान चोरी कर लिया. चोरी गए सामान में सात पंखे, दो ट्रॉली बैग, कुकर, साबुन, टॉयलेट क्लीनर आदि बताए जा रहे हैं. यहां एक ट्रॉली बैग ऐसा भी मिला, जिसमें सामान भरा जाना था, लेकिन किसी कारणवश चोर इसे नहीं ले जा पाए.
कितनी कीमत का सामान चोरी हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है. चोरों ने डिपो के ऑफिस में रखी अलमारी और उसके लॉकर को भी तो डाला. फाइल बिखरी पड़ी हैं. अलमारी का लॉकर भी तोड़ा गया है. डिपो के मैनेजर आरके शर्मा ने बताया कि आज जब वह लोग आए तो पता चला कि चोरी हुई है. यहां से पंखे, ट्रॉली बैग, कुकर, क्रीम, साबुन आदि सामान चोरी हो गया है. उन्होंने बताया कि वे अभी देख रहे हैं कि कितनी कीमत का सामान चोरी हुआ है.