हाथरस: हाथरस में गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने गुरु वंदन एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाली गुरुजनों को सम्मानित भी किया गया. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह ने बताया कि भारतीय विचारों के प्रवाह के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को दिया सम्मान-
कार्यक्रम में बेसिक संवर्ग के ऐसे शिक्षक जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, उनका वंदन किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें. किसी ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया तो किसी ने पुराने समय के गुरुओं का जिक्र किया. नए शिक्षकों से अपनी योग्यता और बढ़ाने पर जोर देने को कहा गया. कार्यक्रम में इंटरनेट के बढ़ते चलन पर भी चर्चा हुई और बताया कि पुस्तकीय ज्ञान इंटरनेट के ज्ञान से कहीं अधिक स्थाई है.
संगठन को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं. शैक्षिक महासंघ बाकी के अन्य संगठनों से अलग तरह का संगठन है. हमारा संगठन वर्ष भर में चार कार्यक्रम कराता है. उनमें से एक गुरु वंदन कार्यक्रम भी है. समाज को, शिक्षकों को, सरकार को अपने नजदीक लाने के लिए, जोड़ने के लिए और भारतीय विचारों के प्रवाह के लिए हम इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.
ओमपाल सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम में शिक्षकों के अलावा शिक्षा अधिकारियों और राजनेताओं ने भी भाग लिया.
रविकांत मिश्र, संगठन के जिला अध्यक्ष