हाथरसः आगरा रोड स्थित प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के अधिकांश छात्रों ने फेल होने पर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कॉलेज में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की समस्या सुनी. छात्र चाहते हैं कि जिस विषय में वह फेल हैं, उस विषय की कॉपी दोबारा चेक की जाए और सभी को पास किया जाए.
पढ़ेंः-हाथरस: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए बदमाश
छात्रा ने बताया कि उनसे फीस भी ज्यादा ली गई और रीएग्जाम कराने के पांच हजार की एवज में बीस हजार रुपये लिए गए हैं. छात्रा ने बताया कि वह चाहती है कि उसकी कॉपी रिचेक हो और उन्हें पास किया जाए. वहीं एक छात्र ने बताया कि ऐसा कैसे संभव है कि किसी छात्र के एक विषय में 70 अंक हों और दूसरे में शून्य. वहीं कॉलेज के प्रबंधक पीपी सिंह ने कॉलेज प्रबंधन पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया.
छात्रों से बातचीत की गई है, यहां पर अधिकांश छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं. ज्यादा फीस लेने की बात भी बताई गई है. इसकी जांच कराई जाएगी. मारपीट किए जाने का कोई मामला नहीं दिखा है.
-राम शब्द यादव, सीओ सदर