ETV Bharat / state

हाथरसः प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

यूपी के हाथरस में स्थित प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अधिकांश छात्रों ने फेल होने पर हंगामा किया. छात्रों का कहना है कि जब वह एक विषय में 70 अंक पाए हैं, तो दूसरे में शून्य अंक कैसे पा सकते हैं.

students create ruckus at prem raghu ayurvedic medical college
प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा.
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 4:04 AM IST

हाथरसः आगरा रोड स्थित प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के अधिकांश छात्रों ने फेल होने पर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कॉलेज में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की समस्या सुनी. छात्र चाहते हैं कि जिस विषय में वह फेल हैं, उस विषय की कॉपी दोबारा चेक की जाए और सभी को पास किया जाए.

प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा.
प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में इस बार 37 छात्रों में से मात्र दो छात्र पास हुए हैं. बाकी सभी छात्र फेल हो गए हैं. छात्रों की मांग है कि उनकी कॉपी दोबारा चेक कर उनकों पास किया जाए. वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से संबद्ध अन्य कालेजों के छात्रों का भी रिजल्ट खराब है. फेल होने की बात को लेकर छात्र- छात्राएं गुरुवार को उत्तेजित हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची. सीओ राम शब्द यादव ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराया. फेल होने पर एक छात्र की हालत भी बिगड़ गई. एक छात्रा ने बताया कि यहां का स्टॉफ हम लोगों को गंदी-गंदी गालियां देता है. यदि लड़कियां जरा सा भी मेकअप लगाएं तो प्रिंसिपल उस पर कमेंट करते हैं.

पढ़ेंः-हाथरस: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए बदमाश

छात्रा ने बताया कि उनसे फीस भी ज्यादा ली गई और रीएग्जाम कराने के पांच हजार की एवज में बीस हजार रुपये लिए गए हैं. छात्रा ने बताया कि वह चाहती है कि उसकी कॉपी रिचेक हो और उन्हें पास किया जाए. वहीं एक छात्र ने बताया कि ऐसा कैसे संभव है कि किसी छात्र के एक विषय में 70 अंक हों और दूसरे में शून्य. वहीं कॉलेज के प्रबंधक पीपी सिंह ने कॉलेज प्रबंधन पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया.

छात्रों से बातचीत की गई है, यहां पर अधिकांश छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं. ज्यादा फीस लेने की बात भी बताई गई है. इसकी जांच कराई जाएगी. मारपीट किए जाने का कोई मामला नहीं दिखा है.
-राम शब्द यादव, सीओ सदर

हाथरसः आगरा रोड स्थित प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के अधिकांश छात्रों ने फेल होने पर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कॉलेज में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की समस्या सुनी. छात्र चाहते हैं कि जिस विषय में वह फेल हैं, उस विषय की कॉपी दोबारा चेक की जाए और सभी को पास किया जाए.

प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा.
प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में इस बार 37 छात्रों में से मात्र दो छात्र पास हुए हैं. बाकी सभी छात्र फेल हो गए हैं. छात्रों की मांग है कि उनकी कॉपी दोबारा चेक कर उनकों पास किया जाए. वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से संबद्ध अन्य कालेजों के छात्रों का भी रिजल्ट खराब है. फेल होने की बात को लेकर छात्र- छात्राएं गुरुवार को उत्तेजित हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची. सीओ राम शब्द यादव ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराया. फेल होने पर एक छात्र की हालत भी बिगड़ गई. एक छात्रा ने बताया कि यहां का स्टॉफ हम लोगों को गंदी-गंदी गालियां देता है. यदि लड़कियां जरा सा भी मेकअप लगाएं तो प्रिंसिपल उस पर कमेंट करते हैं.

पढ़ेंः-हाथरस: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए बदमाश

छात्रा ने बताया कि उनसे फीस भी ज्यादा ली गई और रीएग्जाम कराने के पांच हजार की एवज में बीस हजार रुपये लिए गए हैं. छात्रा ने बताया कि वह चाहती है कि उसकी कॉपी रिचेक हो और उन्हें पास किया जाए. वहीं एक छात्र ने बताया कि ऐसा कैसे संभव है कि किसी छात्र के एक विषय में 70 अंक हों और दूसरे में शून्य. वहीं कॉलेज के प्रबंधक पीपी सिंह ने कॉलेज प्रबंधन पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया.

छात्रों से बातचीत की गई है, यहां पर अधिकांश छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं. ज्यादा फीस लेने की बात भी बताई गई है. इसकी जांच कराई जाएगी. मारपीट किए जाने का कोई मामला नहीं दिखा है.
-राम शब्द यादव, सीओ सदर

Intro:up_hat_02_uproar_in_ayurvedic_college_vis_bit_up10028
एंकर- हाथरस के प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अधिकांश छत्रों ने फेल होने पर हंगामा काटा।इन लोगों ने कालेज प्रबंधक पर गंभीर आरोप भी लगाए। कालेज में हंगामे की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची।छात्र चाहते हैं कि जिस विषय में वह फेल हैं वह कापी दोबारा चेक की जाए।कालेज प्रबंधन ने बताया कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी से संबद्ध अन्य कालेजों के छात्रों का भी रिजल्ट खराब रहा है।Body:वीओ1- हाथरस में आगरा रोड पर प्रेम रघु आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल है।जिसमें छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई कराई जाती है।इस बार परीक्षा का रिजल्ट आने पर विद्यालय के 98 फ़ीसदी छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। इसी बात को लेकर छात्र- छात्राएं उत्तेजित हो गए और उन्होंने वहां हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची,सीओ राम शब्द यादव ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराया ।फेल होने पर एक छात्र की हालत भी बिगड़ गई ।एक छात्रा ने बताया कि यहाँ का स्टाफ हम लोगों को गंदी गंदी गालियां देता हैं। यदि लड़कियां जरा सा भी मेकअप कर आए तो प्रिंसिपल उस पर कमेंट करते हैं ।उसने बताया कि उनसे फीस भी ज्यादा ली गई और री एग्जाम कराने के पांच हजार की एवज में बीस हजार रुपए लिए गए हैं ।छात्रा ने बताया कि वह चाहती है कि उसकी कॉपी रि चेक हों और उन्हें पास किया जाए।वहीं एक छात्र ने बताया कि ऐसा कैसे संभव है कि किसी छात्र के एक सब्जेक्ट में 70 अंक हों और दूसरे में शून्य।कालेज के प्रबंधक पीपी सिंह ने कॉलेज प्रबंधन पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार है। वहीं सीओ राम शब्द यादव ने कहा है कि विद्यार्थियों से उन्होंने बातचीत की है। यहां पर अधिकांश छात्र छात्राएं फेल हो गए हैं।ज्यादा फीस लेने की भी बात बताई गई है इसकी जांच कराई जाएगी ।मारपीट किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि अभी तक मेरे सामने ऐसा मामला नहीं आया है।
बाईट1-मोहनी-छात्रा
बाईट2-अवधेश कुमार-छात्र
बाईट3- पीपी सिंह- कॉलेज प्रबंधक
बाईट4- राम शब्द यादव- सीओ सदरConclusion:वीओ2- छात्रों के रिजल्ट को लेकर गलती किसी की भी रही हो। इतना जरूर है कि इस मामले से इस कॉलेज की सा जरूर खराब हुई है

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.