ETV Bharat / state

सिकंदराराऊ ब्लॉक प्रमुख चुनाव: नतीजा टाई होने से मतगणना स्थल पर बवाल, लॉटरी से सपा ने मारी बाजी - up block pramukh election

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतों की गणना में सपा-भाजपा को बराबर वोट हासिल हुए. लॉटरी प्रक्रिया से सपा की सुदामा देवी विजयी हुईं. मतगणना के दौरान पुलिस से नोंकझोंक और पथराव भी हुआ.

सिकंदराराऊ ब्लॉक में मतगणना के दौरान बवाल.
सिकंदराराऊ ब्लॉक में मतगणना के दौरान बवाल.
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 8:54 PM IST

हाथरस: जिले में सात ब्लॉक प्रमुख पद में से तीन ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं जिन चार ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ, उनमें से दो पर भाजपा व एक निर्दलीय सदस्य ने चुनाव जीता, जबकि एक सीट पर नतीजा टाई हुआ है. इस स्थिति के बाद लॉटरी प्रक्रिया अपनायी गई, जिसमें समाजवादी पार्टी की सुदामा देवी विजयी घोषित हुईं.

सिकंदराराऊ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद मतगणना में बराबर वोट आने के बाद वहां बवाल हो गया. इस दौरान पुलिस पर पथराव हुआ. पथराव के बीच फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी. उपद्रवियों ने भागते हुए दर्जनों रोडवेज बसों पर पथराव कर छतिग्रस्त किया.

सिकंदराराऊ ब्लॉक में मतगणना के दौरान बवाल.

ब्लॉक मुरसान से भाजपा के रामेश्वर उपाध्याय, सादाबाद से लोकदल की रीना चौधरी और सहपऊ से निर्दलीय रामकिशन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं चार ब्लाकों पर हुए मतदान में हाथरस ब्लॉक से निर्दलीय पूनम पांडेय, हसायन से भाजपा के धर्मेंद्र सिंह, सासनी से भाजपा की प्रतिभा कमल माहौर ब्लॉक प्रमुख चुने गए. वहीं, चुनाव में सिकंदराराऊ में भाजपा के अजय जादौन और सपा की सुदामा देवी को बराबर-बराबर 39-39 वोट मिले थे. लॉटरी के बाद सपा की सुदामा देवी विजयी हुईं. जिले में सात ब्लॉक प्रमुख पद में से तीन भाजपा के कब्जे में रहीं. वहीं एक-एक सपा और लोकदल के पक्ष में गई. दो निर्दलीय चुनाव जीते हैं.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सिकंदराराऊ ब्लॉक प्रमुख का चुनाव टाई होने के बाद सपा प्रत्याशी के समर्थक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और बसों पर तोड़फोड़ की. इस पर हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा गया और कुछ उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया है.

हाथरस: जिले में सात ब्लॉक प्रमुख पद में से तीन ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं जिन चार ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ, उनमें से दो पर भाजपा व एक निर्दलीय सदस्य ने चुनाव जीता, जबकि एक सीट पर नतीजा टाई हुआ है. इस स्थिति के बाद लॉटरी प्रक्रिया अपनायी गई, जिसमें समाजवादी पार्टी की सुदामा देवी विजयी घोषित हुईं.

सिकंदराराऊ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद मतगणना में बराबर वोट आने के बाद वहां बवाल हो गया. इस दौरान पुलिस पर पथराव हुआ. पथराव के बीच फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी. उपद्रवियों ने भागते हुए दर्जनों रोडवेज बसों पर पथराव कर छतिग्रस्त किया.

सिकंदराराऊ ब्लॉक में मतगणना के दौरान बवाल.

ब्लॉक मुरसान से भाजपा के रामेश्वर उपाध्याय, सादाबाद से लोकदल की रीना चौधरी और सहपऊ से निर्दलीय रामकिशन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं चार ब्लाकों पर हुए मतदान में हाथरस ब्लॉक से निर्दलीय पूनम पांडेय, हसायन से भाजपा के धर्मेंद्र सिंह, सासनी से भाजपा की प्रतिभा कमल माहौर ब्लॉक प्रमुख चुने गए. वहीं, चुनाव में सिकंदराराऊ में भाजपा के अजय जादौन और सपा की सुदामा देवी को बराबर-बराबर 39-39 वोट मिले थे. लॉटरी के बाद सपा की सुदामा देवी विजयी हुईं. जिले में सात ब्लॉक प्रमुख पद में से तीन भाजपा के कब्जे में रहीं. वहीं एक-एक सपा और लोकदल के पक्ष में गई. दो निर्दलीय चुनाव जीते हैं.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सिकंदराराऊ ब्लॉक प्रमुख का चुनाव टाई होने के बाद सपा प्रत्याशी के समर्थक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और बसों पर तोड़फोड़ की. इस पर हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा गया और कुछ उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.