हाथरस: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री अतुल गर्ग ने हाथरस में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल के निरीक्षण में उन्हें टॉयलेट में गंदगी के अलावा सब कुछ ठीक मिला.
अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल में पहुंचते ही सबसे पहले वहां लगे कैमरा के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ. आईवी सिंह से सीसीटीव की रिकॉर्डिंग देखने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे यह सुनने को मिले हैं कि कैमरे खराब हैं. अतुल गर्ग ने अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद मरीजों से उनका हाल जाना. साथ ही यह भी जाना कि उन्हें सही से इलाज मिल रहा है या नहीं.
मंत्री अतुल गर्ग ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के बारे में जानकारी ली. उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्हें सब कुछ ठीक लगा. मंत्री ने जिला अस्पताल के टॉयलेट देखने के बाद गंदगी पर नाराजगी जाहिर की. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि अस्पताल में हम यह देखने आए हैं कि इमरजेंसी सेवाओं के प्रति कोई शिकायत तो नहीं.
सभी को मिला हर संभव इलाज
उन्होंने कहा कि जितने भी मरीजों से बात हुई किसी ने भी यह नहीं कहा कि उन्हें इलाज नहीं मिला. इमरजेंसी रजिस्टर देखे गए, जो भी मरीज आया सबको इलाज मिला है. फिर भी यदि किसी को कोई शिकायत है तो हम उसे सुनने को तैयार हैं. वहीं मंत्री अतुल गर्ग ने जिलाध्यक्ष गौरव से कहा था कि निरीक्षण के दौरान कोई अन्य नेता न रहे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. इसके बाद भी पार्टी के दो विधायक अस्पताल पहुंचे, जिस पर मंत्री अतुल गर्ग नाराज हो गए.