ETV Bharat / state

हाथरसः माध्यमिक शिक्षा परिषद तैयार कर रहा ऑनलाइन पाठ्यक्रम - यूपी समाचार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की मंशा के अनुसार हाथरस जिले में निर्धारित पाठ्यक्रमों की वीडियो रिकार्डिंग कराई जा रही है. इन रिकार्डिंग को स्वयं प्रभा चैनल और यूट्यूब के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई जारी रहे.

etv bharat
वीडियो रिकार्डिंग
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:59 PM IST

हाथरसः कोरोना महामारी की वजह से सभी स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं. इस दौरान बच्चे पढ़ाई में न पिछड़ें इसके लिए उन्हें विभिन्न तरीके से पढ़ाने की कोशिश की जारी है. इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों की पढ़ाई के लिए इन दिनों विभिन्न विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पाठ्य योजना तैयार किया है. जिसके तहत शिक्षक पाठ्यक्रम की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. जिनके चुने जाने पर उन्हें स्वयं प्रभा चैनल और यूट्यूब आदि पर दिखाया जाएगा, जिससे बच्चे लाभान्वित होंगे.

जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जो रिकॉर्डिंग हो रही है, यह हमारे जिले के अध्यापक हैं. अध्यापक माध्यमिक शिक्षा के चैनल के लिए अपने पाठ्यक्रम की रिकॉर्डिंग करा रहे हैं. इस रिकॉर्डिंग के चुने जाने पर स्वयं प्रभा और यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कराई जा सकेगी. उन्होंने बताया कि विषयों का निर्धारण निदेशालय द्वारा किया गया है. जिसमें हिंदी, इंग्लिश, रसायन विज्ञान, गणित और वाणिज्य विषय तैयार करने को दिए गए हैं. अच्छे शिक्षकों से पाठ्य योजना तैयार कर रिकॉर्डिंग कराई जा रही है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इससे बच्चे को लाभ मिलेगा.

अच्छी रिकॉर्डिंग का होगा चयन
फिलहाल निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार, अभी हर जिले से रिकॉर्डिंग की जा रही है. इन सभी जिलों से हुई रिकॉर्डिंग में से अच्छी रिकॉर्डिंग का चयन किया जाएगा. जिसके बाद उसे स्वयं प्रभा चैनल और यूट्यूब के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया जाएगा. यह योजना कितनी कारगर साबित होगी यह इसके प्रसारण के बाद ही पता चलेगा.

हाथरसः कोरोना महामारी की वजह से सभी स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं. इस दौरान बच्चे पढ़ाई में न पिछड़ें इसके लिए उन्हें विभिन्न तरीके से पढ़ाने की कोशिश की जारी है. इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों की पढ़ाई के लिए इन दिनों विभिन्न विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पाठ्य योजना तैयार किया है. जिसके तहत शिक्षक पाठ्यक्रम की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. जिनके चुने जाने पर उन्हें स्वयं प्रभा चैनल और यूट्यूब आदि पर दिखाया जाएगा, जिससे बच्चे लाभान्वित होंगे.

जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जो रिकॉर्डिंग हो रही है, यह हमारे जिले के अध्यापक हैं. अध्यापक माध्यमिक शिक्षा के चैनल के लिए अपने पाठ्यक्रम की रिकॉर्डिंग करा रहे हैं. इस रिकॉर्डिंग के चुने जाने पर स्वयं प्रभा और यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कराई जा सकेगी. उन्होंने बताया कि विषयों का निर्धारण निदेशालय द्वारा किया गया है. जिसमें हिंदी, इंग्लिश, रसायन विज्ञान, गणित और वाणिज्य विषय तैयार करने को दिए गए हैं. अच्छे शिक्षकों से पाठ्य योजना तैयार कर रिकॉर्डिंग कराई जा रही है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इससे बच्चे को लाभ मिलेगा.

अच्छी रिकॉर्डिंग का होगा चयन
फिलहाल निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार, अभी हर जिले से रिकॉर्डिंग की जा रही है. इन सभी जिलों से हुई रिकॉर्डिंग में से अच्छी रिकॉर्डिंग का चयन किया जाएगा. जिसके बाद उसे स्वयं प्रभा चैनल और यूट्यूब के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया जाएगा. यह योजना कितनी कारगर साबित होगी यह इसके प्रसारण के बाद ही पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.