हाथरसः जिले के इगलास चौराहे के पास गुरुवार को टैंकर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गई, जबकि उसकी चाची और एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
खेत से लौटते समय हुआ हादसा
हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगिया की ममता, उसके जेठ का 16 साल का बेटा अतुल कुमार और उसका दोस्त हर्ष स्कूटी पर सवार होकर अपने खेत पर गए थे. स्कूटी ममता चला रही थीं. खेत से वापस लौटते समय इगलास चौराहे के पास बाईपास पर रोड क्रॉस करते समय टैंकर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में ममता, अतुल कुमार, उसका दोस्त हर्ष घायल हो गए.
एक घायल अलीगढ़ रेफर
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फनान में तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अतुल कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं हर्ष की गंभीर हालत देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. इस दुर्घटना की रिपोर्ट मृतक के चाचा कृष्णकांत ने थाने में दर्ज कराई है.
ममता को मारने की कोशिश
मृतक के दादा भंवर सिंह ने बताया कि उनका जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है. उसी के चलते यह दुर्घटना कराई गई है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्रवधू ममता स्कूटी चला रही थी. ममता को मारने की कोशिश की गई थी.