हाथरस: जिले में कोरोना वायरस को हराने और शहर को उससे बचाने के लिए शासन से आई नई दमकल की गाड़ी द्वारा नगर पालिका परिषद की मदद से नगर को सैनिटाइज करने का काम शुरू हुआ. इस काम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर एसपी गौरव बंसवाल और नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे.
शासन से कई जिलों को नई दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं. हाथरस की तहसील सासनी के लिए स्वीकृत फायर स्टेशन के लिए एक नई गाड़ी जिले में आई है, जिससे कोविड-19 के लिए सैनिटाइजेशन के काम में लिया जा रहा है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने आज हरी झंडी दिखाकर सैनिटाइजेशन के काम का शुभारंभ कराया. फायर ऑफिसर अरविंद कुमार ने बताया कि शासन से तहसील सासनी के लिए स्वीकृत फायर स्टेशन के लिए नाम पर एक गाड़ी आई है, जिससे कोविड-19 के सैनिटाइजेशन के काम में लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में जहां भी इसकी जरूरत होगी, वहां-वहां इसे सैनिटाइजेशन के काम में लिया जाएगा. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी से नगर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. नगर को अधिक से अधिक सुरक्षित रखने में नगरपालिका कोई कसर नहीं छोड़ेगी.