हाथरस: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने एकबार फिर विश्वास जताया है कि, लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के परिणाम अच्छे देखने को मिल जाएंगे. चुनाव में इंडिया गंठबंधन की भारतीय जनता पार्टी से अच्छी लड़ाई होगी. 5 राज्यों के चुनाव परिणाम भी बेहतर देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि देश को बचाने और भारतीय जनता पार्टी से छुटकारा पाने के लिए सभी पार्टियां एक हुई हैं. जिसका परिणाम भी अच्छा आएगा.
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद गुरुवार को हाथरस के श्रीदाऊजी महाराज मेले में आयोजित अखिल भारतीय गंगा-जमुनी मुशायरा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के इंडिया गंठबंधन के रूप में साथ आने पर उन्होंने कहा कि सभी लोग इकत्र हुए हैं. इसमें कोई बड़ा और छोटा नहीं है. उन्होंने कहा कि सब लोग इस प्रयास में हैं कि इस देश को जिस दिशा में हमारे बुजुर्गों ने ले जाने का दायित्व उन्हें सौंपा था. सभी लोग मिलकर उसका निर्वहन करें. अकेले कोई नहीं कर पा रहा था. इसलिए सभी लोग एकत्र होकर सही करने का प्रयास कर रहे हैं.
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि वह यहां आए हुए लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि देश की सभी पार्टियों ने मिलकर एक होने का प्रयास किया है. सभी पार्टियों के एक होने से उन्हें विश्वास है कि आने वाली पीढ़ियां इसे मानेंगी. इसके लिए उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है. गठबंधन के आगे बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार में एक साथ रहने पर कभी-कभी नोक-झोंक होती रहती है. गठबंधन के लाभ के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव 2024 में अच्छी लड़ाई होगी. जिसका बेहतर परिणाम लोगों को देखने को मिलेगा. जिसका जल्द ही परिणाम आने वाले 5 राज्यों में भी देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पिछड़ने पर के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी पिछड़ गई है तो क्या हुआ, पिछड़ते तो लोग ही हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक समय केवल 2 ही सदस्य अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी ही हुआ करते थे. लेकिन आज संसद में उनका बहुमत है. लोकतंत्र में सबको विश्वास रखने की बात है. लेकिन आज सभी एकत्र हैं तो उन्हें विश्वास है कि जो पौधा लगाया गया है. उसकी अगर हम देखभाल कर रहे हैं तो वह पौधा एक दिन पड़ा वृक्ष जरूर बन जाएगा. पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास उसमें जुड़ा है. देश में कभी इतनी पार्टियां एक साथ नहीं बैठी थी. लेकिन आज एक साथ बैठी हैं, क्योकि आज वही पार्टियां लोगों को भाजपा से छुटकारा दिलाने के लिए और देश बचाने के लिए मजबूर हो गई हैं.
यह भी पढे़ं- UP Politics : यूथ कांग्रेस के पश्चिम यूपी के अध्यक्ष ओमवीर यादव का इस्तीफा, पत्र में लिखीं यह बातें
यह भी पढे़ं- इंडिया गठबंधन में खींचतान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष अखिलेश को बताया झूठा