हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में एक निजी चिकित्सालय से लापरवाही का मामला सामने आया है. महिला की ऑपरेशन से हुई डिलीवरी के बाद पहले तो बच्चा मरा पैदा हुआ. उसके बाद जब महिला को आगरा रेफर किया गया तो परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत के बाद उसे रेफर किया गया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. हंगामे की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत
गांव कलवारी के बनिया की करीब एक साल पहले प्रियंका से शादी हुई थी. गुरुवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई. जिस पर परिवार के लोग आगरा रोड स्थित अम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि प्रियंका की हालत ज्यादा खराब होने के बावजूद भी अस्पताल में उसे रोके रखा गया. जहां प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने बताया कि महिला को डिलीवरी के लिए आगरा के अम्बे हॉस्पिटल ले गए थे. जहां डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद महिला को अस्पताल में छोड़कर बच्चे को दफनाने चले गए. जब वापस लौटे तो अम्बे हॉस्पिटल ने महिला को आगरा के लिए रेफर किया. जब महिला को दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला की बहुत देर पहले ही मौत हो चुकी है. जिससे गुस्साए परिजन अम्बे अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर सदर कोतवली पुलिस अस्पताल पहुंची. वहां पीड़ित परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी और अस्पताल को सील करने की मांग पर अड़े रहे.
इसे भी पढे़ं- ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित था अस्पताल