ETV Bharat / state

हाथरस: कोरियर मैन बनकर घर में घुसे लुटेरे, लूट ले गए लाखों के जेवर - कोरियर मैन

उत्तर प्रदेश के हाथरस मे कोतवाली इलाके के प्रगतिपुरम में एक मकान में दिनदहाड़े घुसकर बदमाशों ने महिला को बधंक बना लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस तहरीर के बाद जांच में जुट गई है.

बधंक बना की लूटपाट
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 5:58 PM IST

हाथरस: कोतवाली इलाके के प्रगतिपुरम में एक मकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर गृहणी को बंधक बना लिया और लाखों रुपए के जेवर लूट ले गए. बदमाश कोरियर मैन का भेष बनाकर घर में घुसे थे और गृहणी को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की और लुटेरों का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है.

बधंक बना की लूटपाट.
बधंक बना की लूटपाट
  • प्रगति पुरम कॉलोनी में विमल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं.
  • शुक्रवार सुबह बच्चे स्कूल चले गए और विमल अपने काम पर दुकान चले गए.
  • मौका पाकर बदमाशों ने खुद को कोरियर मैन बता घर में घुस गए.
  • घर में घुसे बदमाशों ने विमल की पत्नी सरोज को बधंक बना लिया और घर मे रखे जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

पुलिस ने लिया डॉग स्क्वायड का सहारा

  • मौके पर पहुंची पुलिस नें डॉग स्क्वायड को बुलाया और जांच की.
  • घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है.

कोरियर मैन बनकर बदमाश विमल के घर मे घुसे और पत्नी सरोज को बधंक बना घर में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

राम शब्द, सीओ सिटी

हाथरस: कोतवाली इलाके के प्रगतिपुरम में एक मकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर गृहणी को बंधक बना लिया और लाखों रुपए के जेवर लूट ले गए. बदमाश कोरियर मैन का भेष बनाकर घर में घुसे थे और गृहणी को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की और लुटेरों का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है.

बधंक बना की लूटपाट.
बधंक बना की लूटपाट
  • प्रगति पुरम कॉलोनी में विमल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं.
  • शुक्रवार सुबह बच्चे स्कूल चले गए और विमल अपने काम पर दुकान चले गए.
  • मौका पाकर बदमाशों ने खुद को कोरियर मैन बता घर में घुस गए.
  • घर में घुसे बदमाशों ने विमल की पत्नी सरोज को बधंक बना लिया और घर मे रखे जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

पुलिस ने लिया डॉग स्क्वायड का सहारा

  • मौके पर पहुंची पुलिस नें डॉग स्क्वायड को बुलाया और जांच की.
  • घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है.

कोरियर मैन बनकर बदमाश विमल के घर मे घुसे और पत्नी सरोज को बधंक बना घर में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

राम शब्द, सीओ सिटी

Intro:up_hat_02_day robbery_vis or bit_up10028
एंकर- हाथरस गेट कोतवाली इलाके की प्रगति पुरम में एक मकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर गृह स्वामिनी को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवर लूटकर ले गए ।बदमाश कोरियर सर्विसमैन का बहाना कर घर में घुसे थे और गृह स्वामी को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है पुलिस ने डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है।


Body:वीओ1- प्रगति पुरम कॉलोनी में विमल सारस्वत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं सुबह बच्चे स्कूल गए हुए थे। अपने काम पर दुकान आ गए थे। इसी बीच बदमाशों ने मौका देखकर कोरियर सर्विस मैन बताकर घर में प्रवेश कर लिया। विमल की पत्नी सरोज को बंधक बनाकर उनसे लॉकर की चाबी लेकर करीब चार लाख के जेवर लूटकर ले गए। सरोज ने बताया कि जब दो युवकों ने कोरियर की बात कही थी तो मैंने कहा कोई मंगाया नहीं है। लेकिन फिर भी मैं पति से पूछ लूं इतना कहकर मैं फोन लेने के लिए अंदर आई तभी दोनों बदमाशों ने अंदर घुस कर बाहर का दरवाजा बंद कर लिया और हथियार दिखाकर मुझे हाथ और मुंह पर टेप बांधकर कोने में डाल लिया ।चाबी मांग कर जेवर लूटकर ले गए। सीओ सिटी राम शब्द ने बताया कि कुरियर के बहाने घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को बंधक बनाया और जेवर लूटकर ले गए।
बाईट1- सरोज- गृह स्वामिनी
बाईट2- राम शब्द -सीओ सिटी


Conclusion:वीओ2- यह कोई पहला मौका नहीं है जब बदमाशों ने लूटपाट की हो ।आए दिन बदमाश कभी सड़क पर तो कभी घरों में घुसकर लूटपाट को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.