ETV Bharat / state

Road Accident In hathras : कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, पॉलिटेक्निक के दो छात्रों की मौत - हाथरस सड़क हादसा

हाथरस में मंगलवार देर रात में एक कार ने स्कूटी सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौत हो गई. दोनों देर रात खाना खाने के लिए निकले थे.

road accident In hathras
road accident In hathras
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 12:23 PM IST

हाथरस: कोतवाली सदर इलाके में आगरा रोड पर सरस्वती इंटर कॉलेज के पास मंगलवार देर रात एक कार ने स्कूटी सवार पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद का 21 साल का किंजल शर्मा पुत्र नीरज शर्मा और अलीगढ़ जिले के महरावल के 20 साल का राहुल पुत्र राजेंद्र कुमार हाथरस में एमजी पॉलिटेक्निक में अंतिम सत्र की पढ़ाई कर रहे थे. मंगलवार देर रात किंजल और राहुल खाटू श्याम से दर्शन करके हाथरस लौटे थे. वहां से आने के बाद देर रात दोनों स्कूटी से खाना खाने के लिए गए थे. दोनों छात्र खाना खाकर भट्टे वाली गली में स्थित अपने कमरे पर लौट रहे थे, तभी आगरा रोड पर सरस्वती इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर कोतवली सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

राहुल के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा पॉलिटेक्निक में थर्ड ईयर का छात्र था. बुधवार को उसका प्रैक्टिकल था. वह देर रात खाना खाने अपने कमरे से गया था. जब वह लौट रहा था तो एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि उसका साथी छात्र भी स्कूटी पर बैठा था, उसकी भी मौत हो गई. वहीं, पॉलिटेक्निक के छात्र संजय सोलंकी ने बताया कि मरने वालों छात्रों के नाम किंजल और राहुल हैं. वह थर्ड ईयर के छात्र थे. यहां भट्टे वाली गली में रहते थे. हादसे की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिवार के लोगों भी हाथरस पहुंच गए. दोनों छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

यह भी पढ़ें: Road Accident in Lucknow : बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौत, दो की हालत गंभीर

हाथरस: कोतवाली सदर इलाके में आगरा रोड पर सरस्वती इंटर कॉलेज के पास मंगलवार देर रात एक कार ने स्कूटी सवार पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद का 21 साल का किंजल शर्मा पुत्र नीरज शर्मा और अलीगढ़ जिले के महरावल के 20 साल का राहुल पुत्र राजेंद्र कुमार हाथरस में एमजी पॉलिटेक्निक में अंतिम सत्र की पढ़ाई कर रहे थे. मंगलवार देर रात किंजल और राहुल खाटू श्याम से दर्शन करके हाथरस लौटे थे. वहां से आने के बाद देर रात दोनों स्कूटी से खाना खाने के लिए गए थे. दोनों छात्र खाना खाकर भट्टे वाली गली में स्थित अपने कमरे पर लौट रहे थे, तभी आगरा रोड पर सरस्वती इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर कोतवली सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

राहुल के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा पॉलिटेक्निक में थर्ड ईयर का छात्र था. बुधवार को उसका प्रैक्टिकल था. वह देर रात खाना खाने अपने कमरे से गया था. जब वह लौट रहा था तो एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि उसका साथी छात्र भी स्कूटी पर बैठा था, उसकी भी मौत हो गई. वहीं, पॉलिटेक्निक के छात्र संजय सोलंकी ने बताया कि मरने वालों छात्रों के नाम किंजल और राहुल हैं. वह थर्ड ईयर के छात्र थे. यहां भट्टे वाली गली में रहते थे. हादसे की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिवार के लोगों भी हाथरस पहुंच गए. दोनों छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

यह भी पढ़ें: Road Accident in Lucknow : बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौत, दो की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.