हाथरस: चुनावी दौरे पर सोमवार को आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा था कि सर्दियों में तो हींग गर्मी देने का काम करती ही है. साथ ही यह फालतू गर्मी भी निकालती है. वहीं मंगलवार को जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री के बयान पलटवार करते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि दो चरणों के चुनाव के बाद बाबा जी को बदहजमी हो गई है, इसलिए हींग की ज्यादा जरूरत उन्हें पड़ेगी.
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज जाट बाहुल्य सादाबाद विधानसभा क्षेत्र (Sadabad Assembly Constituency) के गांवों में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कि चौधरी चरण सिंह ने उस समय जो समाज का समीकरण बनाया था,आपको का ताकत दिलाई थी. गांव के लोगों को उठाकर विधानसभा तक पहुंचाया था. विधानसभा में जब यहां के विधायक गरजा करते थे, तो गांव के लोगों की उनको सुनकर गर्व से छाती फूल जाया करती थी. फिर से ऐसा हो सके इसके लिए मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं.
जनसबा को को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अजीब व्यवस्था है इस सरकार की. किसान के हत्यारे देश भक्त हैं, सबसे बड़े राष्ट्र भक्त हैं. लखीमपुर में मंत्री बने बैठे हैं. उनके बेटे बेल पर बाहर हैं और मंत्रीजी भाजपा के पक्ष में घूम कर लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. दूसरी तरफ आंदोलनकारी किसान अभी भी जेल में बंद हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप