ETV Bharat / state

हाथरस: दुष्कर्म पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर, परिजन बोले- दरिंदों को हो फांसी - सफदरजंग हॉस्पिटल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दलित युवती जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. अलीगढ़ के अस्पताल में वो पिछले कई दिनों से भर्ती थी. उसकी हालत में कोई सुधार न होने पर पीड़िता को अब दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है.

hathras news
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की हालत नाजुक.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:39 PM IST

हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके में दरिंदगी का शिकार हुई दलित युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से इलाज के लिए दिल्ली स्थित सफदरजंग हॉस्पिटल भेज दिया गया है. इस लड़की के साथ गांव के ही चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर जान से मारने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने एक-एक कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़िता का परिवार इतने भर से संतुष्ट नहीं है. पीड़ित परिवार चाहता है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिले.

बता दें कि जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में 14 सितंबर को यह वारदात घटी थी. वारदात के समय 20 साल की युवती अपनी मां और भाई के साथ पशुओं का चारा लेने खेत पर गई थी. उसी दौरान मौका पाकर गांव के चार युवक उसे खेत में खींच ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में उसे जान से मारने की कोशिश भी की थी, जिसके बाद से पीड़िता की हालत नाजुक है. वह आज भी कुछ बोलने और बताने की स्थिति में नहीं है.

hathras news
दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग.

इस मामले ने राजनीतिक तूल भी ले लिया है. लगातार पार्टियां पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही हैं. रविवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने अलीगढ़ में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी. रविवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला किया था. वहीं कांग्रेस पार्टी के लोग इस प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलित हैं. थाना चंदपा के थानाध्यक्ष को हटाया जा चुका है. वहीं एससी एसटी प्रवाधानों के तहत पीड़िता के पिता के खाते में आर्थिक सहायता की पहली किस्त 4,12,500 रुपये पहुंच चुकी है.

प्रशासनिक अधिकारी यह भी भरोसा दिला रहे हैं कि इस मसले के जल्द निपटारे के लिए सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने का अनुरोध जिला जज से करेंगे. हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन पीड़िता के परिजन सभी आरोपियों पर रासुका लगाने और उन्हें फांसी दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं. गांव में पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पीएसी और फोर्स लगा दी गई है.

एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि सीओ इस मामले की विवेचना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से यह कोशिश है कि विवेचना जल्द से जल्द पूरी की जाए. वहीं पीड़िता के भाई का कहना है कि इन दरिंदों को फांसी दी जानी चाहिए. उसने कहा कि खतरा तो हमें जिंदगी भर रहेगा.

हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके में दरिंदगी का शिकार हुई दलित युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से इलाज के लिए दिल्ली स्थित सफदरजंग हॉस्पिटल भेज दिया गया है. इस लड़की के साथ गांव के ही चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर जान से मारने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने एक-एक कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़िता का परिवार इतने भर से संतुष्ट नहीं है. पीड़ित परिवार चाहता है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिले.

बता दें कि जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में 14 सितंबर को यह वारदात घटी थी. वारदात के समय 20 साल की युवती अपनी मां और भाई के साथ पशुओं का चारा लेने खेत पर गई थी. उसी दौरान मौका पाकर गांव के चार युवक उसे खेत में खींच ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में उसे जान से मारने की कोशिश भी की थी, जिसके बाद से पीड़िता की हालत नाजुक है. वह आज भी कुछ बोलने और बताने की स्थिति में नहीं है.

hathras news
दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग.

इस मामले ने राजनीतिक तूल भी ले लिया है. लगातार पार्टियां पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही हैं. रविवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने अलीगढ़ में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी. रविवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला किया था. वहीं कांग्रेस पार्टी के लोग इस प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलित हैं. थाना चंदपा के थानाध्यक्ष को हटाया जा चुका है. वहीं एससी एसटी प्रवाधानों के तहत पीड़िता के पिता के खाते में आर्थिक सहायता की पहली किस्त 4,12,500 रुपये पहुंच चुकी है.

प्रशासनिक अधिकारी यह भी भरोसा दिला रहे हैं कि इस मसले के जल्द निपटारे के लिए सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने का अनुरोध जिला जज से करेंगे. हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन पीड़िता के परिजन सभी आरोपियों पर रासुका लगाने और उन्हें फांसी दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं. गांव में पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पीएसी और फोर्स लगा दी गई है.

एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि सीओ इस मामले की विवेचना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से यह कोशिश है कि विवेचना जल्द से जल्द पूरी की जाए. वहीं पीड़िता के भाई का कहना है कि इन दरिंदों को फांसी दी जानी चाहिए. उसने कहा कि खतरा तो हमें जिंदगी भर रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.