हाथरस: कुछ साल पहले तक संयुक्त परिवार व्यवस्था हमारी संस्कृति हुआ करती थी. लेकिन धीरे-धीरे पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव के चलते लोग इन संस्कारों को भूलते जा रहे हैं. इसी को लेकर विश्व परिवार दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बृज प्रान्त के आह्वान पर जिले में परिवार सहभोज कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है. इसमें संघ से जुड़े लोग समाज के लोगों को परिवार के साथ भोजन करने का आग्रह कर रहे हैं.
ऐसी स्थिति में अपने कार्य को सजीवता देने के लिए परिवार के स्तर पर ही काम किया जा रहा है. इसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर साथ-साथ भोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की सबसे छोटी इकाई अगर मजबूत और अच्छी होगी तो वह समाज अच्छा बनेगा. समाज के अच्छे बनने के आधार पर एक अच्छे राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.