हाथरस: जनपद में सोमवार से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस वालों के परमानेंट लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे लोगों को रि-शिड्यूल के तहत स्लॉट दिए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और भीड़ जमा न हो इसके लिए काम को तीन शिफ्टों में किया जा रहा है.
जिले के एआरटीओ कार्यालय में कामकाज पटरी पर लौटने लगा है. यहां लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस वालों को री-शिड्यूल के तहत स्लॉट दिए जा रहे हैं, ताकि आगे उनके परमानेंट लाइसेंस जारी हो सके. ऑफिस में भीड़भाड़ न हो इसलिए इस काम को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और 3 बजे से शाम 5 बजे तक तीन शिफ्ट में किया जा रहा है.
एआरटीओ प्रशासन नीतू सिंह ने बताया कि जिन लोगों के लॉकडाउन से पहले लर्निंग लाइसेंस बने थे, उन लोगों को रि-शिड्यूल के तहत स्लॉट दिए जा रहे हैं. यह स्लॉट तीन पारियों में दिए जा रहे हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. उन्होंने बताया कि जिनके लर्निंग लाइसेंस बन चुके थे, सिर्फ उनके परमानेंट लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया चल रही है.