ETV Bharat / state

हाथरस: गर्भवती ने डॉक्टर पर लगाया 8 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप - 8 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप

हाथरस में महिला जिला अस्पताल में गर्भवती महिला ने डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर 8 हजार रुपये रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

हाथरस.
हाथरस.
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:53 AM IST

हाथरस: महिला जिला अस्पताल की चिकित्सक पर डिलीवरी के नाम पर 8 हजार रुपये रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगा है. घटना की जानकारी पर कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि यदि इस मामले में लिखित शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते ओसी मनोज सिंह.

कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी मनोज सिंह सोमवार की सुबह संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पुरुष व महिला विंग की अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच पड़ताल की. वह दोनों विंग के अल्ट्रासाउंड की जांच पड़ताल करने के बाद जैसे ही निकले तभी एक गर्भवती महिला शहनाज ने महिला जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर ऑपरेशन के लिए 8 हजार रुपये रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया. जिसपर ओसी ने डॉक्टर को महिला मरीज व उनके तीमारदारों के पास बुलाया, जहां महिला मरीज व उनके तीमारदारों व महिला डॉक्टर के बीच तकरार हुई. डॉक्टर ने ओसी को बताया कि मरीज को एडमिट कर लिया गया था. उसकी हालत को देखते हुए उसे रेफर किया जा चुका है.

गर्भवती शहनाज ने बताया यह उसकी तीसरी डिलीवरी है और उसके 9 महीने पूरे हो चुके हैं. डॉक्टर डिलीवरी नहीं करा रहे हैं बल्कि ऑपरेशन के लिए 8 हजार रुपये मांग रहे हैं और पैसे न देने पर अलीगढ़ भेजने की बात कर रहे हैं.

ओसी मनोज सिंह ने कहा कि इस मामले में यदि लिखित शिकायत आएगी तो उसकी जांच की जाए और कार्रवाई भी होगी. गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब जिला महिला अस्पताल की डॉक्टरों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इसके पहले भी कई बार ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं.

इसे भी पढे़ं- गर्भवती को बांस और कपड़े के सहारे बनाई पालकी पर ले गए अस्पताल

हाथरस: महिला जिला अस्पताल की चिकित्सक पर डिलीवरी के नाम पर 8 हजार रुपये रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगा है. घटना की जानकारी पर कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि यदि इस मामले में लिखित शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते ओसी मनोज सिंह.

कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी मनोज सिंह सोमवार की सुबह संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पुरुष व महिला विंग की अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच पड़ताल की. वह दोनों विंग के अल्ट्रासाउंड की जांच पड़ताल करने के बाद जैसे ही निकले तभी एक गर्भवती महिला शहनाज ने महिला जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर ऑपरेशन के लिए 8 हजार रुपये रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया. जिसपर ओसी ने डॉक्टर को महिला मरीज व उनके तीमारदारों के पास बुलाया, जहां महिला मरीज व उनके तीमारदारों व महिला डॉक्टर के बीच तकरार हुई. डॉक्टर ने ओसी को बताया कि मरीज को एडमिट कर लिया गया था. उसकी हालत को देखते हुए उसे रेफर किया जा चुका है.

गर्भवती शहनाज ने बताया यह उसकी तीसरी डिलीवरी है और उसके 9 महीने पूरे हो चुके हैं. डॉक्टर डिलीवरी नहीं करा रहे हैं बल्कि ऑपरेशन के लिए 8 हजार रुपये मांग रहे हैं और पैसे न देने पर अलीगढ़ भेजने की बात कर रहे हैं.

ओसी मनोज सिंह ने कहा कि इस मामले में यदि लिखित शिकायत आएगी तो उसकी जांच की जाए और कार्रवाई भी होगी. गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब जिला महिला अस्पताल की डॉक्टरों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इसके पहले भी कई बार ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं.

इसे भी पढे़ं- गर्भवती को बांस और कपड़े के सहारे बनाई पालकी पर ले गए अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.