हाथरसः जिले में आए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह हिंदुओं को अल्पसंख्यक नहीं बनने देंगे. साथ ही यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की भारत को सख्त आवश्यकता है और हम इस कानून को बनाकर रहेंगे.
जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं
डॉ. तोगड़िया ने लोगों से कहा कि तीन तलाक कानून की जरूरत नहीं थी. जरूरत है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून की. सीएए कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून रक्षा समझौते के तहत पाकिस्तान के हिंदुओं की रक्षा की विफलता का प्रमाण पत्र है.
प्रवीण तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल, बाला साहब ठाकरे, रामचंद्र परमहंस और महंत अवैद्यनाथ को भारत रत्न दिए जाने की सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि इन चारों के नेतृत्व में 450 वर्षों का कलंक मिटाकर राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ.