हाथरस: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर अब किसानों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल अब किसानों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे, क्योंकि भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट सेवा शुरू कर दी है. जिस पर किसान अपने आवेदनों की स्थिति के साथ ही किसान सम्मान निधि की किस्त की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
किसानों को घर बैठे मिलेगी योजनाओं की जानकारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपनी किस्त आने से लेकर प्रार्थना पत्र पर हो रही कार्रवाई की जानकारी अब किसानों को घर बैठे ही मिल सकेगी. किसानों की सुविधा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर यह सेवा शुरू की गई है. किसान आधार कार्ड बैंक, खाता नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने आवेदन का फीडबैक भी ले सकते हैं.
किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान पोर्टल की शुरुआत
जिले में करीब 1,64000 किसान हैं, जिसमें करीब 11,9000 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा भेजा जा चुका है. वहीं करीब 28 हजार किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है, जिसका सरकार की ओर से री वैरिफिकेशन कराया जा रहा है, इसके चलते इन किसानों को अपने स्टेटस की स्थिति जानने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: जमीनी विवाद में 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 9 घायल
जिला कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान को 1 वर्ष में 6 हजार की किस्त दी जाती है, जिसमें 1 साल के अंदर दो-दो हजार की तीन किस्तें दी जाती हैं. हमारे जिले में लगभग 1,64000 किसान हैं और सभी किसानों का डाटा भारत सरकार को भेज दिया गया है, जिसमें से 119000 किसानों के खाते में पैसा भी आ चुका है. कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण बैंक खातों की गड़बड़ी के चलते सरकार द्वारा 28,000 किसानों का डाटा रिटर्न किया गया है, जिसको तहसीलों के माध्यम से सही कराया जा रहा है.
पीएम किसान निधि के पोर्टल पर किसी भी किसान के आधार कार्ड में गलती होती है तो उसमें वह किसान अपने आप सुधार कर सकता है. केवल आधार कार्ड के नाम में ही परिवर्तन हो सकता है अन्य किसी दशा में सुधार नहीं किया जा सकता है. यदि कोई किसान ऐसा है, जिसका बैंक खाता गलत है तो वह संबंधित तहसील में जाकर सुधार करा सकता है. इस पोर्टल पर किसान अपने करेक्ट स्टेटस को देख सकता है.
-डिपिन कुमार, जिला कृषि अधिकारी, हाथरस