हाथरस: कुपोषण से निपटने के लिए जहां सरकार गंभीर है, वहीं इससे जुड़े अधिकारी भी कुपोषण दूर करने की कवायद में जुटे हैं. सरकार ने सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश थे. इसके तहत हाथरस जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरियों के पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई.
- जनपद हाथरस में करीब 1,700 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. सभी केंद्रों ने किशोरियों के पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली.
- हाथरस नगर के वार्ड नंबर 21 पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- प्रभात फेरी में बच्चों के हाथों में 'सही पोषण देश रोशन', 'बच्चों का वजन कराएं कुपोषण दूर भगाएं', 'आयरन की गोलियां खाओ एनीमिया दूर भगाओ' आदि स्लोगन लिखी तख्तियां थीं.
- इस प्रभात फेरी में बताया गया कि किशोरी बालिकाओं के पोषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि आने वाले समय में किशोरी बालिका मां का रोल अदा करती है.
- यदि वह पहले से सुपोषित होंगी तो वैवाहिक जीवन शुरू होने पर वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देंगी और कुपोषण का चक्र टूटेगा.
किशोरी बालिकाओं की प्रभात फेरी निकाली जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि जन-जन में हम किशोरी बालिकाओं के पोषण के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करें. किशोरी बालिकाओं को विशेष रूप से समाज में कभी-कभी लिंग भेदभाव का भी सामना करना पड़ता है. इसके प्रति विशेष ध्यान रखने के लिए भी यह प्रभात फेरी निकाली गई.
-डीके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी