ETV Bharat / state

हाथरस पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूटा हुआ गोल्ड मोहर टैंकर बरामद - up news

गुरुवार को जिले की पुलिस ने गोल्ड मोहर से लदे कैंटर की लूट का खुलासा किया है. वारदात में शामिल चारो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना के मास्टरमाइंड धर्मपाल उर्फ धर्मा सहित तीन लोग पुलिस की पुलिस को तलाश है.

लूटा हुआपुलिस ने गोल्ड मोहर टैंकर किया बरामद
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 2:10 PM IST

हाथरस: जिले की पुलिस ने गोल्ड मोहर से लदे कैंटर की लूट का खुलासा किया है और पुलिस ने गोल्ड मोहर से भरे 88 कट्टे चंदपा क्षेत्र से बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने लूट में शामिल चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. लूटकांड का मास्टरमाइंड सहित तीन लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस को अभी तलाश है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है, जबकि लूटा गया कैंटर अभी नहीं मिला है.

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दी जानकारी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • 20 अप्रैल को कुछ बदमाशों ने गोल्ड मोहर से भरे कैंटर को चंदपा कोतवाली इलाके के नगला भूस के पास से लूट लिया था.
  • वहीं बदमाशों ने कैंटर चालक ताजुद्दीन को हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव भोपतपुर में बंधक बना कर डाल गए थे.
  • लूट की रिपोर्ट 21 अप्रैल को गोल्डमोहर मालिक जय प्रकाश निवासी विझामई ने थाना डौकी आगरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चंदपा पुलिस और एसओजी टीम ने चाचपुर फार्म हाउस से लूटे गए गोल्ड मोहर के 88 कट्टे बरामद कर लिए.
  • वहीं पुलिस ने लूट में शामिल लूट में शामिल चार लोगों भी पकड़ा है.
  • वहीं घटना के मास्टरमाइंड धर्मपाल उर्फ धर्मा सहित तीन लोग मौके से भागने में सफल रहे.

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर गोल्ड मोहर के लूटे गए 88 पैकेट बरामद कर लिए हैं और लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. फरार तीन लोगों की पुलिस को अभी तलाश है और कैंटर की भी रिकवरी होनी अभी बाकी है.
-सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस अधीक्षक, हाथरस

हाथरस: जिले की पुलिस ने गोल्ड मोहर से लदे कैंटर की लूट का खुलासा किया है और पुलिस ने गोल्ड मोहर से भरे 88 कट्टे चंदपा क्षेत्र से बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने लूट में शामिल चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. लूटकांड का मास्टरमाइंड सहित तीन लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस को अभी तलाश है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है, जबकि लूटा गया कैंटर अभी नहीं मिला है.

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दी जानकारी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • 20 अप्रैल को कुछ बदमाशों ने गोल्ड मोहर से भरे कैंटर को चंदपा कोतवाली इलाके के नगला भूस के पास से लूट लिया था.
  • वहीं बदमाशों ने कैंटर चालक ताजुद्दीन को हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव भोपतपुर में बंधक बना कर डाल गए थे.
  • लूट की रिपोर्ट 21 अप्रैल को गोल्डमोहर मालिक जय प्रकाश निवासी विझामई ने थाना डौकी आगरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चंदपा पुलिस और एसओजी टीम ने चाचपुर फार्म हाउस से लूटे गए गोल्ड मोहर के 88 कट्टे बरामद कर लिए.
  • वहीं पुलिस ने लूट में शामिल लूट में शामिल चार लोगों भी पकड़ा है.
  • वहीं घटना के मास्टरमाइंड धर्मपाल उर्फ धर्मा सहित तीन लोग मौके से भागने में सफल रहे.

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर गोल्ड मोहर के लूटे गए 88 पैकेट बरामद कर लिए हैं और लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. फरार तीन लोगों की पुलिस को अभी तलाश है और कैंटर की भी रिकवरी होनी अभी बाकी है.
-सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस अधीक्षक, हाथरस

Intro:Up_Hathras_25March 2019 _ Luti Gai Gold Mohar Baramad
एंकर- हाथरस पुलिस ने गोल्ड मोहर से लदी एक कैंटर की लूट के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चंदपा क्षेत्र से गोल्ड मोहर से भरे 88 कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस ने लूट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।जबकि लूट कांड के मास्टरमाइंड सहित तीन लोग फरार हैं जिनकी पुलिस को अभी तलाश है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है जबकि लूटा गया कैंटर अभी नहीं मिला है।


Body: वीओ1- 20 अप्रैल को कुछ बदमाशों ने गोल्ड मोहर से भरे आयशर कैंटर को चंदपा कोतवाली इलाके के नगला भुस के पास से लूट लिया था। बदमाश कैंटर चालक ताजुद्दीन को हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव भोपतपुर में बंधक बना कर डाल गए थे।यह कैंटर आगरा से चल था। इस लूट की रिपोर्ट 21 अप्रैल को जय प्रकाश निवासी विझामई थाना डौकी आगरा ने दर्ज कराई थी। चंदपा पुलिस और एसओजी की टीम ने एक सूचना के आधार पर चाचपुर फार्म हाउस से लूटे गए गोल्ड मोहर के प्लास्टिक के 88 कट्टे बरामद कर लिए हैं। लूट में शामिल चार लोगों भी पकडे गए है। जबकि घटना के मास्टरमाइंड धर्मपाल उर्फ धर्मा सहित तीन लोग मौके से भागने में सफल रहे।बरामद माल की कीमत करीब बीस लाख रुपए आंकी जा रही है।


Conclusion:वीओ2- एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर गोल्ड मोहर के लूटे गए 88 पैकेट बरामद कर लिए हैं ।एसपी ने बताया कि लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।फरार तीन लोगों की पुलिस को अभी तलाश है। उन्होंने बताया कि अभी कैंटर की रिकवरी होनी बाकी है।
बाइट- सिद्धार्थ शंकर मीणा -एसपी ,हाथरस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.