हाथरस: जिले में कोतवाली सदर क्षेत्र की मोहल्ला वाला पट्टी में पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापा मारा है. लॉकडाउन के दौरान बंदी के आदेश के बाद भी यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे 60 लोगों में से 52 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला वाला पट्टी में लॉकडाउन में बंदी के आदेश के बाद भी एक फैक्ट्री में बिना मानकों के 60 से अधिक लोग कार्य कर रहे थे. कुछ लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फैक्टरी पर छापेमारी कर वहां से लगभग 52 लोगों को हिरासत में लिया है.
हिरासत में लिए गए लोगों में से 10 से अधिक नाबालिग भी शामिल हैं. वहीं मामले की जानकारी होते ही सीओ सिटी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मालिक प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ लॉकडाउन में बिना अनुमति के मजदूरों से काम कराने के मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- भारत में लॉकडाउन : कई राज्यों में आज से आंशिक राहत, जानें कहां-कहां मिली है छूट
112 नंबर पर सूचना मिली के एक फैक्ट्री में काफी मजदूर काम कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से 52 लोगों को काम करते हुए पकड़ा है और उसमें कुछ नाबालिक बच्चे भी हैं. श्रम अधिकारियों को बुलाया गया है और कार्रवाई करने में लगे हुए हैं. फैक्ट्री में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी.
-रामशब्द यादव, सीओ सिटी