ETV Bharat / state

हाथरस: दो फरार हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हाथरस समाचार

यूपी के हाथरस जिले की साकेत कॉलोनी में बीते दिनों युवक की हत्या करने वाले फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या के मामले में पुलिस ने पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:39 PM IST

हाथरस: जिले के गेट कोतवाली में स्थित साकेत कॉलोनी में पिछले दिनों एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है.

10 जुलाई को हुई थी हत्या
साकेत कॉलोनी में आदित्य शर्मा का शांति फूड और ब्रेवरेज नाम से वाटर प्लांट है. 10 जुलाई को उनके कर्मचारी अशोक पाराशर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का मुकदमा मृतक के भाई महेश कुमार पाराशर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था. इस हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक ने हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए कुछ टीमें गठित की थी.

सम्मान में कमी होता देख की थी हत्या
हत्या के मामले में हाथरस गेट पुलिस और एसओजी ने पिछले दिनों चार आरोपियों को पकड़ा था. साथ ही दो आरोपी विष्णु और अंकित फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्लांट पर अशोक पाराशर की हत्या की मुख्य वजह विष्णु था, जो इसी पानी के प्लांट पर पहले काम किया करता था. अशोक पाराशर के आने के बाद से उसकी प्लांट पर वैल्यू कम हो गई थी, जिसके चलते वह अशोक से रंजिश रखने लगा.

इसी बात के चलते उसने अशोक को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना बनाई थी. उसने यह भी सोचा कि प्लांट में रखें 70-80 हजार रुपये भी लूट लिए जाएंगे. अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि साकेत कॉलोनी में हत्या हुई थी, जिसके चार अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है. वहीं दो फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हाथरस: जिले के गेट कोतवाली में स्थित साकेत कॉलोनी में पिछले दिनों एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है.

10 जुलाई को हुई थी हत्या
साकेत कॉलोनी में आदित्य शर्मा का शांति फूड और ब्रेवरेज नाम से वाटर प्लांट है. 10 जुलाई को उनके कर्मचारी अशोक पाराशर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का मुकदमा मृतक के भाई महेश कुमार पाराशर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था. इस हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक ने हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए कुछ टीमें गठित की थी.

सम्मान में कमी होता देख की थी हत्या
हत्या के मामले में हाथरस गेट पुलिस और एसओजी ने पिछले दिनों चार आरोपियों को पकड़ा था. साथ ही दो आरोपी विष्णु और अंकित फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्लांट पर अशोक पाराशर की हत्या की मुख्य वजह विष्णु था, जो इसी पानी के प्लांट पर पहले काम किया करता था. अशोक पाराशर के आने के बाद से उसकी प्लांट पर वैल्यू कम हो गई थी, जिसके चलते वह अशोक से रंजिश रखने लगा.

इसी बात के चलते उसने अशोक को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना बनाई थी. उसने यह भी सोचा कि प्लांट में रखें 70-80 हजार रुपये भी लूट लिए जाएंगे. अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि साकेत कॉलोनी में हत्या हुई थी, जिसके चार अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है. वहीं दो फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.