हाथरस: पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को लोगों से रात 9 बजे दीपक जलाने की अपील की थी. इसके बाद से लोगों में दीपक खरीदने को लेकर उत्साह दिख रहा है. जिले में पीएम की अपील का बड़ा असर दिख रहा है. दीये खरीदते लोग आसानी से देखे जा सकते हैं. वहीं कुम्हारों के चेहरों पर दिवाली से पहले खुशी साफ देखी जा सकती है.
लोग जमकर खरीद रहे मिट्टी के दीये
लोग सुबह से ही कच्ची मिट्टी के दीये लेने के लिए दुकानों पर पहुंच गए हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने अपील की है. इसका हम पालन करते हुए रात 9 बजे अपने घरों में दीप जलाकर एकजुटता दिखाएंगे.
पीएम मोदी की वजह से लोग कर रहे खरीदारी
कुम्हारों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के बाद लोग दीये खरीद रहे हैं. हम भुखमरी की कगार पर थे, वह दूर हो रही है. अब हम पेटभर रोटी खा सकेंगे. पीएम मोदी की वजह से आज दुकानों में रौनक दिख रही है.