ETV Bharat / state

गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे बताना मुश्किल - बदहाल सासनी-इगलास रोड

हाथरस के सासनी तहसील से इगलास तहसील (अलीगढ़) की दूरी 14 किलोमीटर है. वर्तमान में यह सीमेंटीकृत सड़क जर्जर हालत में है. ऊबड़-खाबड़ रास्ते की वजह से दुर्घटना की आशंका से राहगीर परेशान हैं. सड़क खराब होने से गाड़ियों का मेंटेनेंस भी बढ़ गया है. राहगीरों का कहना है कि जिम्मेदारों को रोड की मरम्मत करानी चाहिए.

जर्जर हालत में सासनी-इगलास रोड
जर्जर हालत में सासनी-इगलास रोड
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:22 PM IST

हाथरस: योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लिए हैं. सरकार के मंत्री और विधायक प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के सामने कसीदे पढ़ रहे हैं. खासकर सड़कों की कनेक्टिविटी और गड्ढा मुक्त होने की बात को लेकर. लेकिन, उनके ये दावे कितने पुख्ता हैं, इसकी बानगी आपको देखने को मिलेगी अलीगढ़ के इगलास तहसील में. सरकारी दावों और हकीकत के विपरीत यहां कुछ ऐसी सड़के हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि, सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. ऐसा ही कुछ हाल हाथरस की सासनी तहसील से अलीगढ़ की इगलास तहसील को जोड़ने वाली सड़क का. इस सड़क की हालत बेहद खस्ता है. जिस पर चलना लोगों के लिए दूभर हो रहा है.

जर्जर हालत में सासनी-इगलास रोड
ढूंढनी पड़ती है सड़कसासनी तहसील (हाथरस) से इगलास तहसील (अलीगढ़) की दूरी 14 किलोमीटर है. अलीगढ़ जिले में पड़ने वाली सड़क की हालत ठीक-ठाक है, जबकि हाथरस जिले में पड़ने वाली वही सड़क जर्जर है. सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर चलने वालों को सड़क ढूंढनी पड़ती है. खासकर दो पहिया वाहन चलाने वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. इस सड़क से गुजरने वाले बताते हैं कि उन्हें हाथरस से इगलास तक की दूरी तय करने में बहुत समय बर्बाद जाता है. गड्ढों की वजह से लोगों में कमर दर्द की समस्या बढ़ रही है. दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि चुनाव आने पर ही कुछ होता है, वरना ढाक के तीन पात ही हैं.गाडियों के मेंटेनेंस का खर्च बढ़ाएक ऑटो चालक ने बताया कि सड़क खराब होने से गाड़ियों का मेंटेनेंस का खर्च बढ़ गया है और यात्रियों को भी दिक्कत होती है. सड़क खराब होने की वजह से ऑटो में सवारी कम बैठती हैं और चक्कर भी कम लगते हैं. इसलिए उनकी अमदनी भी कम हो गई है. एक कार चालक ने बताया कि टायर फट जाते हैं और रास्ता तय करने में समय भी ज्यादा लगता है.

इसे भी पढ़ें-महानगर मेरठ का हाल: गड्ढों में सड़क, सड़क में तालाब

राहगीर बोले जिम्मेदारों को रोड का मेंटेनेंस कराना चाहिए
बदहाल सड़कों के कारण वाहन चालकों की परेशानी दूर नहीं हुई है. सड़क खराब होने से कई बार वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे पलटने का डर बना रहता है. आवागमन के बीच इस तरह की स्थिति बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है. राहगीरों का कहना है यदि रोड के गड्ढे भर दिए जाएं तो कहीं हद तक परेशानी कम हो सकती है. उनका कहना है कि जिम्मेदारों को रोड की मरम्मत करानी चाहिए. स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार क्षेत्रीय विधायक सदर हरीशंकर माहौर और सांसद राजवीर सिंह दिलेर से रोड की मरम्मत के लिए शिकायत की गई, लेकिन, हर बार आश्वासन ही मिला. हालांकि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने मामला संज्ञान में आने के बाद रोड की मरम्मत की बात कही है.

हाथरस: योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लिए हैं. सरकार के मंत्री और विधायक प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के सामने कसीदे पढ़ रहे हैं. खासकर सड़कों की कनेक्टिविटी और गड्ढा मुक्त होने की बात को लेकर. लेकिन, उनके ये दावे कितने पुख्ता हैं, इसकी बानगी आपको देखने को मिलेगी अलीगढ़ के इगलास तहसील में. सरकारी दावों और हकीकत के विपरीत यहां कुछ ऐसी सड़के हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि, सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. ऐसा ही कुछ हाल हाथरस की सासनी तहसील से अलीगढ़ की इगलास तहसील को जोड़ने वाली सड़क का. इस सड़क की हालत बेहद खस्ता है. जिस पर चलना लोगों के लिए दूभर हो रहा है.

जर्जर हालत में सासनी-इगलास रोड
ढूंढनी पड़ती है सड़कसासनी तहसील (हाथरस) से इगलास तहसील (अलीगढ़) की दूरी 14 किलोमीटर है. अलीगढ़ जिले में पड़ने वाली सड़क की हालत ठीक-ठाक है, जबकि हाथरस जिले में पड़ने वाली वही सड़क जर्जर है. सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर चलने वालों को सड़क ढूंढनी पड़ती है. खासकर दो पहिया वाहन चलाने वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. इस सड़क से गुजरने वाले बताते हैं कि उन्हें हाथरस से इगलास तक की दूरी तय करने में बहुत समय बर्बाद जाता है. गड्ढों की वजह से लोगों में कमर दर्द की समस्या बढ़ रही है. दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि चुनाव आने पर ही कुछ होता है, वरना ढाक के तीन पात ही हैं.गाडियों के मेंटेनेंस का खर्च बढ़ाएक ऑटो चालक ने बताया कि सड़क खराब होने से गाड़ियों का मेंटेनेंस का खर्च बढ़ गया है और यात्रियों को भी दिक्कत होती है. सड़क खराब होने की वजह से ऑटो में सवारी कम बैठती हैं और चक्कर भी कम लगते हैं. इसलिए उनकी अमदनी भी कम हो गई है. एक कार चालक ने बताया कि टायर फट जाते हैं और रास्ता तय करने में समय भी ज्यादा लगता है.

इसे भी पढ़ें-महानगर मेरठ का हाल: गड्ढों में सड़क, सड़क में तालाब

राहगीर बोले जिम्मेदारों को रोड का मेंटेनेंस कराना चाहिए
बदहाल सड़कों के कारण वाहन चालकों की परेशानी दूर नहीं हुई है. सड़क खराब होने से कई बार वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे पलटने का डर बना रहता है. आवागमन के बीच इस तरह की स्थिति बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है. राहगीरों का कहना है यदि रोड के गड्ढे भर दिए जाएं तो कहीं हद तक परेशानी कम हो सकती है. उनका कहना है कि जिम्मेदारों को रोड की मरम्मत करानी चाहिए. स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार क्षेत्रीय विधायक सदर हरीशंकर माहौर और सांसद राजवीर सिंह दिलेर से रोड की मरम्मत के लिए शिकायत की गई, लेकिन, हर बार आश्वासन ही मिला. हालांकि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने मामला संज्ञान में आने के बाद रोड की मरम्मत की बात कही है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.