हाथरस: जिले में हाथरस गेट कोतवाली इलाके में सिकंदराराऊ रोड पर सोखना के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. मामले की जांच को लेकर कई ग्रामीण थाने पर जमा हुए.
ढकपुरा गांव निवासी युवक विवेक सिकंदराराऊ रोड पर ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. घायल को उसका साथी इलाज के लिए आगरा ले गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार के लोगों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल दुर्घटना की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक विवेक श्यामवीर सिंह नाम के व्यक्ति के साथ सिलाई का काम करता था. दुर्घटना के बाद उसके साथ चल रहे श्यामवीर ने न तो उस समय उनको सूचना दी और न ही अब वह उनके सामने आ रहा है. मृतक के चाचा हरि सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें बिना सूचना दिए युवक को आगरा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो जाने के बाद ही उन्हें सूचित किया गया.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: पीड़िता के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी, न्याय का दिलाया भरोसा
बाइक सवार एक युवक की मौत हुई थी. उसके परिवारजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब ये लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक