ETV Bharat / state

हाथरस: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. मृतक के चाचा हरि सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें बिना सूचना दिए ही उसे आगरा ले जाया गया, जहां उसकी मौत के बाद उन्हें इस बारे में सूचना दी गई.

युवक की मौत.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:49 PM IST

हाथरस: जिले में हाथरस गेट कोतवाली इलाके में सिकंदराराऊ रोड पर सोखना के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. मामले की जांच को लेकर कई ग्रामीण थाने पर जमा हुए.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

ढकपुरा गांव निवासी युवक विवेक सिकंदराराऊ रोड पर ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. घायल को उसका साथी इलाज के लिए आगरा ले गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार के लोगों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल दुर्घटना की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक विवेक श्यामवीर सिंह नाम के व्यक्ति के साथ सिलाई का काम करता था. दुर्घटना के बाद उसके साथ चल रहे श्यामवीर ने न तो उस समय उनको सूचना दी और न ही अब वह उनके सामने आ रहा है. मृतक के चाचा हरि सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें बिना सूचना दिए युवक को आगरा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो जाने के बाद ही उन्हें सूचित किया गया.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: पीड़िता के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी, न्याय का दिलाया भरोसा

बाइक सवार एक युवक की मौत हुई थी. उसके परिवारजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब ये लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

हाथरस: जिले में हाथरस गेट कोतवाली इलाके में सिकंदराराऊ रोड पर सोखना के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. मामले की जांच को लेकर कई ग्रामीण थाने पर जमा हुए.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

ढकपुरा गांव निवासी युवक विवेक सिकंदराराऊ रोड पर ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. घायल को उसका साथी इलाज के लिए आगरा ले गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार के लोगों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल दुर्घटना की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक विवेक श्यामवीर सिंह नाम के व्यक्ति के साथ सिलाई का काम करता था. दुर्घटना के बाद उसके साथ चल रहे श्यामवीर ने न तो उस समय उनको सूचना दी और न ही अब वह उनके सामने आ रहा है. मृतक के चाचा हरि सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें बिना सूचना दिए युवक को आगरा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो जाने के बाद ही उन्हें सूचित किया गया.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: पीड़िता के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी, न्याय का दिलाया भरोसा

बाइक सवार एक युवक की मौत हुई थी. उसके परिवारजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब ये लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:up_hat_02_death_of_young_man_charged_with_murder_vis_bit_up10028 एंकर- हाथरस जिले में हाथरस गेट कोतवाली इलाके में सिकंदराराऊ रोड पर सोखना के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद उसके परिवार के लोग उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर गांव ढकपुराके तमाम लोग थाने पर जमा रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Body:वीओ1- गांव ढकपुरा का युवक विवेक सिकंदराराऊ रोड पर ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया था। घायल को उसका साथी इलाज के लिए आगरा ले गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल दुर्घटना की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लेकिन अब मृतक के परिवार के लोग उसकी हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं।उनका कहना है कि दुर्घटना के बाद उसके साथ चल रहे श्यामवीर ने न तो उस समय उनको सूचना दी।और न ही अब वह उनके सामने आ रहा है। परिवार के लोगों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। मृतक के चाचा हरि सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें बिना सूचना दिए उसे आगरा ले जाया गया।उसके मर जाने के बाद ही उन्हें सूचना दी गई और अब सामने भी नहीं आ रहा है। उसने बताया कि विवेक श्यामवीर सिंह नाम के व्यक्ति के साथ सिलाई का काम करता था। उनका आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। वजह पूछने पर उसने कहाकि वजह तो वही जाने। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि ट्रक से बाइक सवार एक युवक की मौत हुई थी। उसके परिवारजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। अब यह लोग आरोप लगा रहे हैं कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई निष्पक्ष रूप से की जाएगी। बाईट1-हरी सिंह-मृतक का चाचा बाईट2-सिद्धार्थ वर्मा -अपर पुलिस अधीक्षक


Conclusion:वीओ2-विवेक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई या उसकी मौत की कुछ और वजह रही यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही सामने आएगा । अतुल नारायण 9045400210
Last Updated : Dec 7, 2019, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.