हाथरस: प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ता की सक्रियता और संपर्कों के आधार पर चुनाव लड़ती है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो कार्य किए हैं, उन कामों के आधार पर ही हम पंचायत चुनाव लड़ेंगे. आगामी यूपी बजट को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार अपने बजट में सभी सेक्टरों को कवर करेगी.
प्रदेश के विकास के लिए लाभकारी होगा बजट
केंद्र सरकार के बजट पर चर्चा करने के लिए पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी रविवार को हाथरस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, न्यू इंडिया की कल्पना का संकल्प पीएम मोदी का है. उसे साकार करने के लिए यह बजट पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को प्रदेश सरकार का बजट प्रस्तावित है. बजट में आम आदमी से जुड़े सारे सेक्टरों कृषि, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा आदि को कवर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा. कोशिश रहेगी कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान और विकास के लिए यह बजट हो. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलने के बाद प्रदेश के विकास के लिए लाभकारी बजट आएगा.
काम के आधार पर लड़ेंगे पंचायत चुनाव
किसान आंदोलन के पंचायत चुनाव पर प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ता की सक्रियता और संपर्कों के आधार पर चुनाव लड़ती है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले चार सालों में बहुत कार्य किए हैं. भाजपा उन कामों के आधार पर पंचायत चुनाव लड़ेगी. हमें विश्वास है कि जनता साथ देगी. कहा कि पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार प्रभावी कदम उठाएगी. बाकी परिस्थितियों के अनुसार इस पर निर्णय लिया जाएगा.