हाथरस: प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी शनिवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया है. महामारी को समझते हुए देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है.
24 मई के बाद स्थित के आधार पर होगा कोरोना कर्फ्यू पर निर्णय
प्रदेश के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत की. वहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 मई तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे जैसी भी स्थिति होगी उसके आधार पर निर्णय होगा.
एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण
इससे पहले मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से आईसीसीसी में कोविड-19 के तहत जनपद में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने कोविड-19 के मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में वीडियो काॅल के माध्यम से वार्ता की. मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि ग्रामीण व शहरी निगरानी समितियों को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए गए हैं. इसके आलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों के पास भी सभी उपकरण उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि एल-02 अस्पताल में सभी वेंटिलेटर सक्रीय स्थिति में हैं.
इसे भी पढ़ें-मकान का बरामदा ढहने से 6 लोग घायल
कोविड एल-2 में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए की बातचीत
पंचायती राज मंत्री ने कोविड एल-2 में भर्ती मरीजों से खाने-पीने, दवाइयों के बारें में वार्ता करते हुए उनसे पूछा कि आप लोगों के लिए समय से दवाईयां उपलब्ध हो रही हैं या नहीं. आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है. मरीजों ने कहा कि हमें समय से भोजन एवं दवाइयां मिल रही हैं ,किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.