ETV Bharat / state

हाथरस: अनियंत्रित होकर पलटा परचून के सामान से लदा ट्रक - हाथरस में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक अलीगढ़ से हैदराबाद परचून का सामान लेकर जा रहा था.

etv bharat
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 7:22 PM IST

हाथरस: जिले में बाईपास रोड पर कोटा चौराहे के नजदीक तेजी से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. यह ट्रक अलीगढ़ से हैदराबाद परचून का सामान लेकर जा रहा था, जिसमें चालक और क्लीनर मौजूद थे. पुलिस ने मौके पर स्थानीयों की मदद से दोनों को सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाला. घटना के दौरान दोनों को मामूली चोटें आई हैं.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक.
  • ट्रक अलीगढ़ से परचून का सामान लादकर हैदराबाद के लिए निकला था.
  • ट्रक में चालक अनिल कुमार और क्लीनर बंटी मौजूद थे.
  • हाथरस में बाईपास पर कोटा चौराहे के पास जब ट्रक पहुंचा.
  • चालक ने स्टेरिंग तेजी से काट दी, जिससे ट्रक पलट गया.
  • ट्रक के पलटने की जानकारी पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
  • स्थानीय लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़कर चालक और क्लीनर को बाहर निकाला, जहां दोनों नशे की हालत में थे.

ट्रक के मालिक अलीगढ़ के सुरेंद्र है. ट्रक परचून का सामान लेकर हैदराबाद जा रहा था.
अनिल, ट्रक चालक

हाथरस: जिले में बाईपास रोड पर कोटा चौराहे के नजदीक तेजी से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. यह ट्रक अलीगढ़ से हैदराबाद परचून का सामान लेकर जा रहा था, जिसमें चालक और क्लीनर मौजूद थे. पुलिस ने मौके पर स्थानीयों की मदद से दोनों को सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाला. घटना के दौरान दोनों को मामूली चोटें आई हैं.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक.
  • ट्रक अलीगढ़ से परचून का सामान लादकर हैदराबाद के लिए निकला था.
  • ट्रक में चालक अनिल कुमार और क्लीनर बंटी मौजूद थे.
  • हाथरस में बाईपास पर कोटा चौराहे के पास जब ट्रक पहुंचा.
  • चालक ने स्टेरिंग तेजी से काट दी, जिससे ट्रक पलट गया.
  • ट्रक के पलटने की जानकारी पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
  • स्थानीय लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़कर चालक और क्लीनर को बाहर निकाला, जहां दोनों नशे की हालत में थे.

ट्रक के मालिक अलीगढ़ के सुरेंद्र है. ट्रक परचून का सामान लेकर हैदराबाद जा रहा था.
अनिल, ट्रक चालक

Intro:up_hat_01_overtrturned_truck_on_bypass_vis_but_up10028
एंकर-हाथरस में बाईपास रोड पर कोटा चौराहे के नजदीक तेजी से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। यह ट्रक अलीगढ़ से हैदराबाद परचून का सामान लेकर जा रहा था। जिसमें चालक और क्लीनर मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाला।


Body:वीओ1- एक ट्रक अलीगढ़ से परचून का सामान लादकर हैदराबाद के लिए निकला था।जिसे चालक अनिल कुमार चला रहा था, क्लीनर बंटी उसके बराबर में बैठा था। हाथरस में बाईपास पर कोटा चौराहे के पास जब यह ट्रक पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक के चालक ने आगे चलने वाले वाहन की गति धीमी करने पर ट्रक की स्टेरिंग तेजी से काट दी जिससे वह सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के पलटने की जानकारी पर पुलिस और कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रक के आगे का शीशा तोड़कर चालक और क्लीनर को जैसे-तैसे बाहर निकालना दोनों नशे में थे। दोनों को गंभीर चोटें भी नहीं लगी थी। गनीमत यह रही उस समय इस ट्रक के आगे पीछे कोई वाहन नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक के चालक ने बताया कि इसका ट्रक का मालिक अलीगढ़ का सुरेंद्र है।उसने बताया कि वह परचून का सामान लेकर हैदराबाद जा रहा था।
बाईट-अनिल - ट्रक चालकConclusion:वीओ2- यह कोई पहला मामला नहीं है। अलीगढ़- आगरा हाईवे और उसके बाईपास पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस सबके पीछे वाहनों की तेज गति मुख्य वजह होती है।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.