हाथरसः जिले के बहुचर्चित हाथरस केस में गुरुवार को बिटिया की मौत को पूरे 2 साल हो चुके हैं. आज कोर्ट में हाथरस केस की तारीख भी थी. सीबीआई की विवेचक सीमा पाहुजा(CBI investigator Seema Pahuja) की गवाही पूरी हुई है. कोर्ट ने 13 अक्टूबर अगली तारीख नियत की है और उस दिन मुलजिम के बयान दर्ज होंगे.
बिटिया मामले में गुरुवार को कोर्ट की तारीख थी, जिसमें सीबीआई की विवेचक सीमा पाहुजा, सीबीआई के वकील रिपुदमन सिंह, आरोपी पक्ष के वकील मुन्ना सिंह और बिटिया पक्ष के वकील महिपाल सिंह मौजूद रहे. कोर्ट की प्रक्रिया शाम करीब 5:00 बजे तक चली. सीबीआई कि अधिकारी सीमा पाउडर का पाहुजा का बयान हुआ था, जो आज पूरा हो चुका है. 13 अक्टूबर आरोपियों के बयान होंगे.
बिटिया पक्ष के वकील महिपाल सिंह ने बताया कि आज कोर्ट में सीबीआई की अधिकारी सीमा पाहुजा का बयान हुआ था, जो पूरा हो चुका है और एविडेंस क्लोज हो गई है. कोर्ट ने 13 अक्टूबर अगली तारीख नियत की है उस दिन आरोपी पक्ष के बयान दर्ज होंगे.
यह था मामला
14 सितंबर 2020 को जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं, इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट सौंपी थी. इस मामले के चारों आरोपी संदीप, रवि, रामू और लवकुश अलीगढ़ जेल में हैं.
पढ़ेंः हाथरस बिटिया मामला : 2 लोगों की हुई गवाही, 1 अप्रैल को अगली सुनवाई