हाथरस: जिले की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सादाबाद में मतदान के लिए बीआरसी परिसर में बनाए गए पिंक बूथ पर बंदरों ने उत्पात मचा दिया है. एक तरफ जहां बंदरों ने टेंट तंबू के कपड़े फाड़ दिए. वहीं, कूद-फांद कर कई कुर्सियां भी तोड़ डाली.
जिले में 11,65,345 मतदाताओं के लिए 1403 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से तीन मॉडल व 5 पिंक बूथ बनाये गए थे. बंदरों ने कस्बा सादाबाद में बीआरसी परिसर में बनाए गए पिंक बूथ पर मतदान से पहले ही हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें: क्या अखिलेश बनेंगे यूपी के सीएम? मुलायम सिंह यादव ने साधी चुप्पी !
बताते चलें कि बंदरों के इस उत्पात में तंबू पर लगे कपड़े पूरी तरह से फट गए. बंदरों के उत्पात में कुर्सियां भी टूटी गईं. वैसे तो जिले भर में बंदरों का आतंक है. उनके आतंक ने मतदान के लिए तैयार किए गए पांच पिंक बूथों में से एक को तहस-नहस कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप