हाथरस: यूपी में बेटियां ही नहीं अब बेटे भी असुरक्षित हैं. बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध थम नहीं रहे हैं. जिले के गेट कोतवाली इलाके में एक तीन साल के बच्चे को पड़ोस का ही एक युवक सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसने बच्चे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की. परिवार के लोग जब उसे ढूंढने निकले, तो बच्चा घर से काफी दूर रोता हुआ मिला. बच्चे ने अपने साथ हुई घटना को परिजनों से बताया. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.
बच्चे के साथ कुकर्म की कोशिश...
- हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में एक बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है.
- बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसे मोहल्ले का एक युवक बाइक पर बिठाकर सुनसान इलाके में ले गया.
- आरोप है कि सुनसान जगह पाकर आरोपी ने बच्चे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की.
- बच्चे के पिता ने बताया कि उसका बच्चा गुरुवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था.
- मोहल्ले का युवक उसे बाइक पर बैठा कर ले गया और उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की.
मामला संज्ञान में आया है और परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति द्वारा उनके बच्चे से कुकर्म का प्रयास किया गया है. तहरीर मिलने के बाद अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस