हाथरस: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद शहर में हिंसा भड़की थी. हाथरस हिंसा की भड़काने वाले आरोपी पत्रकार मोहम्मद जुबैर को एक और बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को मोहम्मद जुबैर को भारी सुरक्षों बलों की मौजूदगी में हाथरस कोर्ट में पेशी हुई.
हाथरस कोर्ट ने अपराधी मोहम्मद जुबैर को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस अपराधी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी मोहम्मद जुबैर की पुरदिलनगर में एक महीने पहले हुए बवाल में संलिप्तता सामने आई है. इस संबंध में सिकंदराराऊ में मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा कोतवाली सदर में 4 जुलाई को धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: लखनऊ लुलु मॉल: नमाज पढ़े जाने पर हिंदू संगठन ने दी धमकी, कहा- करेंगे सुंदरकांड का पाठ
इस मामले में पुलिस ने सीतापुर जेल में बी-वारंट दाखिल किया है. जुबैर फिलहाल तिहाड़ जेल दिल्ली में है और इस प्रकरण की जांच एसआइटी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप