ETV Bharat / state

हाथरस: अस्पताल से नाबालिग बच्चे को उठा ले गए युवक, सीएमएस ने कहा- खुद करनी होगी सुरक्षा

हाथरस के अस्पताल में न तो डॉक्टर और न ही मरीज सुरक्षित हैं. यहां से एक नाबालिग बच्चे का अपहरण हो गया है. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों और सीएमएस ने सुरक्षा पर सवाल उठाया है.

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 8:32 PM IST

हाथरस: सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. प्रदेश के हाथरस जिले में एक नाबालिग बच्चे को तीन युवक पकड़कर ले गए. बच्चे ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई और युवकों के चंगुल से बच निकला. इस घटना के बाद बाकी युवकों में से एक ने अस्पताल के अंदर पहुंचकर बच्चे की मां से मारपीट की. अस्पताल में काफी देर तक जमकर बवाल हुआ पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हुआ.

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे

सीएमएस ने बताया कि कोई हंगामा करे, हमारे ऊपर किसी तरह के गलत काम का दबाव बनाता है तो हम पुलिस को बुलाते हैं. अस्पताल में किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी न होने की वजह से कभी भी किसी भी समय हमला हो सकता है.

  • अस्पताल की इमरजेंसी से नाबालिग बच्चे को पकड़कर ले गए तीन युवक.
  • कभी भी किसी वक्त हो सकती है अनकही घटना.
  • हाथरस जिले के अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे.
  • अस्पताल में सिक्योरिटी न होने से कभी भी किसी भी समय हो सकता है हमला.
  • लोगों को खुद ही करनी होगी आत्मसुरक्षा.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.आईवी सिंह ने बताया कि यह हॉस्पिटल 70 बेड का है. यहां पर सबको अपनी सुरक्षा खुद ही करनी है, लेकिन जब कभी पुलिस की जरूरत पड़ती है तो हम फोन करते हैं और पुलिस उपलब्ध हो जाती है.

उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर हंगामा करता है या हमारे ऊपर गलत काम का दबाव बनाता है तो हम पुलिस को बुलाते हैं.अस्पताल में किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी न होने की वजह से कभी भी किसी भी समय हमला हो सकता है.
-सीएमएस डॉ. आईवी सिंह

हाथरस: सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. प्रदेश के हाथरस जिले में एक नाबालिग बच्चे को तीन युवक पकड़कर ले गए. बच्चे ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई और युवकों के चंगुल से बच निकला. इस घटना के बाद बाकी युवकों में से एक ने अस्पताल के अंदर पहुंचकर बच्चे की मां से मारपीट की. अस्पताल में काफी देर तक जमकर बवाल हुआ पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हुआ.

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे

सीएमएस ने बताया कि कोई हंगामा करे, हमारे ऊपर किसी तरह के गलत काम का दबाव बनाता है तो हम पुलिस को बुलाते हैं. अस्पताल में किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी न होने की वजह से कभी भी किसी भी समय हमला हो सकता है.

  • अस्पताल की इमरजेंसी से नाबालिग बच्चे को पकड़कर ले गए तीन युवक.
  • कभी भी किसी वक्त हो सकती है अनकही घटना.
  • हाथरस जिले के अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे.
  • अस्पताल में सिक्योरिटी न होने से कभी भी किसी भी समय हो सकता है हमला.
  • लोगों को खुद ही करनी होगी आत्मसुरक्षा.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.आईवी सिंह ने बताया कि यह हॉस्पिटल 70 बेड का है. यहां पर सबको अपनी सुरक्षा खुद ही करनी है, लेकिन जब कभी पुलिस की जरूरत पड़ती है तो हम फोन करते हैं और पुलिस उपलब्ध हो जाती है.

उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर हंगामा करता है या हमारे ऊपर गलत काम का दबाव बनाता है तो हम पुलिस को बुलाते हैं.अस्पताल में किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी न होने की वजह से कभी भी किसी भी समय हमला हो सकता है.
-सीएमएस डॉ. आईवी सिंह

Intro:up_hat_02_jila asptal me suraksha vyvastha bhgvan bhrose_pkg_up10028
ओपनिंग पीटूसी- योगी आदित्यनाथ के राज में गोवंश भले ही सुरक्षित हों,उनकी सिक्योरिटी का पूरा-पूरा इंतजाम हो। लेकिन हाथरस के जिला अस्पताल में न तो डॉक्टर ना ही मरीज और तीमारदार सुरक्षित है। यहां किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी नहीं है कोई किसी पर भी किसी भी समय हमला बोल सकता है।


Body:वीओ2- यह वही जगह है जहां पिछले दिनों तीन युवकों पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक नाबालिग को पकड़कर यहां तक ले आए थे। उसके बाद उसने जैसे तैसे जान बचाई और छूट कर आया ।इस घटना के बाद युवकों में से एक ने अस्पताल के अंदर पहुंचकर लड़के की मां से मारपीट की। अस्पताल में काफी देर तक जमकर बवाल हुआ पुलिस को बुलाने के बाद ही मामला शांत हुआ था। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आईवी सिंह ने बताया कि यह 70 बेड का हॉस्पिटल है। जिसमें मरीज भर्ती होते हैं ।सुरक्षा की व्यवस्था के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि सबको अपनी सुरक्षा खुद ही करनी है। वैसे कुछ होता नहीं है कभी-कभी पुलिस की जरूरत पड़ती है तो हम फोन करते हैं पुलिस उपलब्ध होती है।सीएमएस ने बताया कि कोई हंगामा करें, हमारे ऊपर किसी तरह के गलत काम का दबाव बनाता है तो हम पुलिस को बुलाते हैं।
बाईट-1डा. आईवी सिंह- सीएमएस जिला अस्पताल, हाथरस


Conclusion:वीओ2- आपको बता दें कि तीन दिन पहले जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक नाबालिक बच्चे को तीन युवको के पकड़ कर ले जाने के बाद आरोपी एक युवक और उसकी मां ने लड़के की मां से मार पिटाई की थी ।पीड़ित बच्चे ने बताया कि तीन युवक उसे टेम्पो में से पकड़ कर ले गए थे।
बाईट2-अमित-पीड़ित किशोर
फाइनल पीटूसी- आप देख सकते हैं कि यहां घनघोर अंधेरा है। यहां असामाजिक तत्व कभी भी किसी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.