ETV Bharat / state

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा- सरकार से बच्चों को मिलने वाला पौष्टिक भोजन खा रहे घरवाले

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 11:07 PM IST

हाथरस में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि हम बच्चों को जो पौष्टिक भोजन दे रहे हैं, वह बच्चों को मिलना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि पूरा परिवार उसे खाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य

हाथरस : जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को जो सम्मान दिया है, वह इतिहास साबित होगा. साथ ही कहा कि सरकार जो पौष्टिक भोजन बच्चों के लिए दे रही है, उन्हें लगता है कि पूरा परिवार उसे खाता है. जितना बच्चों को मिलना चाहिए, उतना मिल नहीं पता है.

प्रधानमंत्री का आभार जताया : बेबी रानी मौर्य हाथरस में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आई हुईं थीं. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सपने साकार करने के लिए पंख दे दिए हैं. इससे अब वह आगे बढ़ेंगी. भारतीय राजनीति में महिला एक मुकाम तक पहुंचेगी. मंत्री ने कहा कि आरक्षण नहीं था, उसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को एक नए-नए आयामों पर पहुंचाती रही है.

बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी माता-पिता की भी : मंत्री ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इसमें हम अपने बच्चों को कैसे स्वस्थ रखें, इस पर फोकस रहता है. हमारे बच्चे स्वस्थ व हेल्दी होंगे तो उनका अच्छा विकास होगा. अच्छा विकास होगा तो शिक्षित होंगे. अपने समाज, देश व प्रदेश की सेवा करेंगे. इसलिए लगातार मेल कल्याण विभाग लगता है. एक सवाल के जवाब में कहा कि बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी माता-पिता की भी है. आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी जागरूक करने की है. हम बच्चों को जो पौष्टिक भोजन दे रहे हैं, वह बच्चों को मिलना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि पूरा परिवार उसे खाता है. जितना बच्चों को मिलना चाहिए, उतना मिल नहीं पता है. मंत्री ने एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित रेसिपी प्रतियोगिता में श्री अन्न (मोटा अनाज ) से निर्मित व्यंजन को देखा और इसकी सराहना की. वही मंत्री ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के साथ 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 6 माह के पांच बच्चों को अन्नप्राशन कराया.

यह भी पढ़ें : हाथरस से लापता ग्राम विकास अधिकारी हरिद्वार के पतंजलि कैसे पहुंचा, भाई को किसने किया था फोन

यह भी पढ़ें : rain in UP: मूसलाधार बारिश ने ढाया कहर, कच्चा मकान गिरने 5 लोग दबने से घायल

महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य

हाथरस : जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को जो सम्मान दिया है, वह इतिहास साबित होगा. साथ ही कहा कि सरकार जो पौष्टिक भोजन बच्चों के लिए दे रही है, उन्हें लगता है कि पूरा परिवार उसे खाता है. जितना बच्चों को मिलना चाहिए, उतना मिल नहीं पता है.

प्रधानमंत्री का आभार जताया : बेबी रानी मौर्य हाथरस में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आई हुईं थीं. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सपने साकार करने के लिए पंख दे दिए हैं. इससे अब वह आगे बढ़ेंगी. भारतीय राजनीति में महिला एक मुकाम तक पहुंचेगी. मंत्री ने कहा कि आरक्षण नहीं था, उसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को एक नए-नए आयामों पर पहुंचाती रही है.

बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी माता-पिता की भी : मंत्री ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इसमें हम अपने बच्चों को कैसे स्वस्थ रखें, इस पर फोकस रहता है. हमारे बच्चे स्वस्थ व हेल्दी होंगे तो उनका अच्छा विकास होगा. अच्छा विकास होगा तो शिक्षित होंगे. अपने समाज, देश व प्रदेश की सेवा करेंगे. इसलिए लगातार मेल कल्याण विभाग लगता है. एक सवाल के जवाब में कहा कि बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी माता-पिता की भी है. आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी जागरूक करने की है. हम बच्चों को जो पौष्टिक भोजन दे रहे हैं, वह बच्चों को मिलना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि पूरा परिवार उसे खाता है. जितना बच्चों को मिलना चाहिए, उतना मिल नहीं पता है. मंत्री ने एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित रेसिपी प्रतियोगिता में श्री अन्न (मोटा अनाज ) से निर्मित व्यंजन को देखा और इसकी सराहना की. वही मंत्री ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के साथ 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 6 माह के पांच बच्चों को अन्नप्राशन कराया.

यह भी पढ़ें : हाथरस से लापता ग्राम विकास अधिकारी हरिद्वार के पतंजलि कैसे पहुंचा, भाई को किसने किया था फोन

यह भी पढ़ें : rain in UP: मूसलाधार बारिश ने ढाया कहर, कच्चा मकान गिरने 5 लोग दबने से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.