ETV Bharat / state

मेरठ: धोखे से पति ने तलाक नामा पर कराया दस्तखत, थाने पहुंची पीड़िता

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए धोखे से तलाकनामा पर उसके साइन करा लिया. पीड़िता पति के खिलाफ थाने में तहरीर लेकर भटक रही है,लेकिन अभी तक पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया है.

मेरठ में जबरन तलाक की कोशिश
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 12:30 PM IST

हाथरस: मोदी सरकार भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की दुश्वारियां से बचाने की कवायद में जुटी हो, लेकिन उनकी तलाक की समस्या अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला हाथरस में सामने आया है जहां एक पति ने स्टाम्प पेपर पर पत्नी से धोखे से दस्तखत करा कर यह साबित करने की कोशिश की है उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया है.

घटना की जानकारी निरीक्षक महिला थाना

फर्जी साइन कराकर तलाक की कोशिश-

  • पीड़िता ने बताया कि दोनों की शादी नौ साल पहले हुई थी.
  • शादी के बाद से दोनों के बीच सबकुछ ठीक चला आ रहा था.
  • लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं.
  • करीब छह महीने पहले पीड़िता ससुराल छोड़कर हाथरस आ गई थी.
  • पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे छोड़कर भाग गया है.
  • ससुराल में भाभी के साथ उसके अवैध संबंध हैं जिस वजह से वह उसे मारता और सताता है.
  • पति ने धोखे से कोरे स्टांप पेपर पर दस्तखत करा लिए और एक तलाक नामा बनाकर उसे भेज दिया है.
  • वह कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.

उन्हें शाम को प्रार्थना पत्र मिला है. एसआई साधना सिंह उसकी काउंसलिंग कर रही है. उन्होंने उसके पति को भी बुलाया था एक दिन तो वह आया था उसके बाद से नहीं आया है. अब इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
नंदिनी सिंह,निरीक्षक, महिला थाना

आठ साल तक एहसान उसकी भावनाओं के साथ खेलता रहा. अब वह अपने दोनों बच्चों को लेकर कहां जाए.मोदी का कानून जब ही सफल होगा जब नीचे स्तर पर लोग सुनवाई करेंगे.
पीड़िता

हाथरस: मोदी सरकार भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की दुश्वारियां से बचाने की कवायद में जुटी हो, लेकिन उनकी तलाक की समस्या अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला हाथरस में सामने आया है जहां एक पति ने स्टाम्प पेपर पर पत्नी से धोखे से दस्तखत करा कर यह साबित करने की कोशिश की है उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया है.

घटना की जानकारी निरीक्षक महिला थाना

फर्जी साइन कराकर तलाक की कोशिश-

  • पीड़िता ने बताया कि दोनों की शादी नौ साल पहले हुई थी.
  • शादी के बाद से दोनों के बीच सबकुछ ठीक चला आ रहा था.
  • लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं.
  • करीब छह महीने पहले पीड़िता ससुराल छोड़कर हाथरस आ गई थी.
  • पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे छोड़कर भाग गया है.
  • ससुराल में भाभी के साथ उसके अवैध संबंध हैं जिस वजह से वह उसे मारता और सताता है.
  • पति ने धोखे से कोरे स्टांप पेपर पर दस्तखत करा लिए और एक तलाक नामा बनाकर उसे भेज दिया है.
  • वह कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.

उन्हें शाम को प्रार्थना पत्र मिला है. एसआई साधना सिंह उसकी काउंसलिंग कर रही है. उन्होंने उसके पति को भी बुलाया था एक दिन तो वह आया था उसके बाद से नहीं आया है. अब इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
नंदिनी सिंह,निरीक्षक, महिला थाना

आठ साल तक एहसान उसकी भावनाओं के साथ खेलता रहा. अब वह अपने दोनों बच्चों को लेकर कहां जाए.मोदी का कानून जब ही सफल होगा जब नीचे स्तर पर लोग सुनवाई करेंगे.
पीड़िता

Intro:up_hat_01_jbran tlak ki koshish_pkg_up10028
एंकर- मोदी सरकार भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की दुश्वारियां से बचाने की कवायद में जुटी हो लेकिन उनकी तलाक की समस्या अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है।ऐसा ही मामला हाथरस में सामने आया है जहां एक पति ने स्टाम्प पेपर पर पत्नी से धोखे से दस्तखत करा कर यह साबित करने की कोशिश की है उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया है।


Body:वीओ1- हाथरस के शौकत अली की बेटी शमा परवीन की करीब नो साल पहले सादाबाद के इस्लाम नगर में रहने वाली वहीद खां के पुत्र एहसान से हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच ठीक चला आ रहा था ।लेकिन अब आकर दोनों में के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। जिस वजह से करीब छह महीने पहले शमा अपनी ससुराल छोड़कर हाथरस आ गई थी। शमा ने बताया कि उसका पति उसे छोड़कर भाग गया है। ससुराल में भाभी के साथ उसके संबंध बने हुए हैं ।इस वजह से वह उसे मारता और सताता है। उसकी इस कारगुजारी में उसकी सास और तेवर भी शामिल है। जिसकी वजह से वह भागकर ससुराल से हाथरस आ गई थी। और उसने एक मुकदमा भी डाला था। उसने बताया कि उसके एहसान से दो बच्चे भी हैं। शमा परवीन ने बताया कि जब वह हाथरस आ गई थी तो उसका पति भी यहां रहने चला आया था। बहुत प्यार दिखाया फिर उसने कहा कि ससुराल में उसके नाम एक बिजली का मीटर लगा है। उसे बताया गया कि उस पर पैसा भी बहुत बढ़ गया है और कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। इसी के चलते एहसान ने शमा से कोरे स्टांप पेपर पर दस्तखत करा लिए और एक तलाक नामा बनाकर उसे भेज दिया है। उसका कहना है वह कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं महिला थाना की प्रभारी नंदिनी सिंह ने बताया उन्हें शमा का प्रार्थना पत्र मिला है एसआई साधना सिंह उसकी काउंसलिंग कर रही है। उन्होंने उसके पति को भी बुलाया था एक दिन तो वह आया था उसके बाद से नहीं आया है। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बाईट1- शमा परवीन- पीड़ित मुस्लिम महिला
बाईट2- नंदिनी सिंह- निरीक्षक, महिला थाना हाथरस


Conclusion:वीओ2- पीड़ित महिला का कहना है कि आठ साल तक एहसान उसकी भावनाओं के साथ खेलता रहा। अब वह अपने दोनों बच्चों को लेकर कहां जाए। उसने कहा मोदी का कानून जब ही सफल होगा जब नीचे स्तर पर लोग सुनवाई करेंगे। उसने इंसाफ की गुहार लगाई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.