ETV Bharat / state

Hathras Accident: मैजिक और ट्रक में टक्कर, खाटूश्याम से दर्शन कर लौट रहीं 2 महिलाओं मौत, 16 श्रद्धालु घायल

हाथरस में गुरुवार को दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Hathras road accident two people died
Hathras road accident two people died
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:52 PM IST


हाथरसः जनपद में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक मैजिक और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हाथरस में
हाथरस में सड़क हादसा.

चंदपा थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरई और मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के नौगांव के लोग एक लोडर मैजिक से सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गए थे. गुरुवार की सुबह लौटते समय हाथरस में ओढ़पुरा बिजली घर के नजदीक लोडर मैजिक की सामने से आ रही आम से लदे ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक में सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान दो शांति देवी (30) और अंगूरी देवी की मौत हो गई. दोनो ही महिलाएं नौगांव निवासी थी.

हाथरस जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 18 घायलों को भर्ती कराया गया था. जिसमें से 8 लोगों की हालत गंभीर देख अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. एसपी देवेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- हरदोई में भीषण सड़क हादसा, उन्नाव के चौकी इंचार्ज की मौत


हाथरसः जनपद में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक मैजिक और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हाथरस में
हाथरस में सड़क हादसा.

चंदपा थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरई और मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के नौगांव के लोग एक लोडर मैजिक से सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गए थे. गुरुवार की सुबह लौटते समय हाथरस में ओढ़पुरा बिजली घर के नजदीक लोडर मैजिक की सामने से आ रही आम से लदे ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक में सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान दो शांति देवी (30) और अंगूरी देवी की मौत हो गई. दोनो ही महिलाएं नौगांव निवासी थी.

हाथरस जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 18 घायलों को भर्ती कराया गया था. जिसमें से 8 लोगों की हालत गंभीर देख अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. एसपी देवेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- हरदोई में भीषण सड़क हादसा, उन्नाव के चौकी इंचार्ज की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.