हाथरस: हरियाणा के रेवाड़ी में मजदूरी करने वाले 15 लोगों की टोली पैदल ही अपने घर जिला बदायूं के लिए निकली. करीब 200-250 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद यह लोग हाथरस जिले पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि हरियाणा में हम सब मजदूरी करते थे, लेकिन वहां से हमें घर जाने के लिए कहा गया, इसीलिए पैदल ही रेवाड़ी से अपने घर बदांयू के लिए निकल पड़े.
घर आने के लिए पैदल चलने को मजबूर
मजदूरों ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी से पैदल चलकर बदांयू जा रहे हैं. उन्हें रास्ते में कोई वाहन नहीं मिला. वह लगातार पैदल ही चलते चले आ रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि धंधा कुछ बचा नहीं था, जहां रह रहे थे उसने भी मना कर दिया और कहा अपने घर जाओ, इसलिए पैदल ही घर जा रहे हैं.
हम लोगों ने करीब 250 किमी. की यात्रा पैदल तय कर ली है और अभी भी 150-200 किमी. आगे जाना है. वहीं मजदूरों ने कहा कि वह बेमौत मर रहे हैं. हमारे पैरों में सूजन आ गई हैं. पुलिस वालों ने रोका फिर आगे बढ़ा दिया. खाने के लिए भी अब पैसे नहीं बचे हैं.