हाथरसः जिले में कृषि गोष्ठी व मेला का आयोजन हुआ. कृषि वैज्ञानिक और अधिकारियों ने बताया कि कम पानी के उपयोग से फसलों की पैदावार करें. साथ ही उन्हें बरसात के जल को संचय करने की व्यवस्था के बारे में बताया गया. कृषि गोष्ठी में उप कृषि अधिकारी एचएन सिंह ने हिस्सा लिया.
जिले में चार ब्लाकों में कृषि मेले का आयोजन हुआ.
- इस विचार गोष्ठी में किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया.
- किसानों के लिए चल रही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
- वहीं किसानों को पानी के संचय के बारे में जानकारी दी गई.
किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है. किसानों को जल संचयन के प्रति जागरूक करना भी इस कार्यक्रम का मकसद था.
-एच एन सिंह, उप कृषि निदेशक