ETV Bharat / state

हाथरस में विकास कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद - विकास कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

हाथरस में विकास कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद
हाथरस में विकास कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:44 AM IST

हाथरस: जिले में विकास कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास एवं निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्माण तथा विकास कार्यो में तेजी लाने हेतु विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वर्तमान में चल रही योजनाओं, सर्वे, अभियान आदि के संबंध में प्रगति रिपोर्ट आगामी बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने जनपद के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक कार्यप्रगति की विभागवार समीक्षा की. इस दौरान सभी स्वीकृत परियोजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करने के बारे में विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोग्य सेतु ऐप बहुत ही उपयोगी है. इस ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करें. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारी को निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करते हुए इसके लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दें.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक के हो रहे निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी ली. सेतु निगम द्वारा तालाब चौराहे पर निर्माण किये जा रहे ओवरब्रिज के कार्य की प्रगति धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उनको कार्यदयी संस्थायें संबंधित को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा.बृजेश राठौर से दवाइयों की उपलब्धता, एंबुलेंस डोर-टू डोर विशेष सर्विलान्स अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली. महिला अस्पताल में डॉक्टरों की लगाातार अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की.वहीं लगातार अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

हाथरस: जिले में विकास कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास एवं निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्माण तथा विकास कार्यो में तेजी लाने हेतु विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वर्तमान में चल रही योजनाओं, सर्वे, अभियान आदि के संबंध में प्रगति रिपोर्ट आगामी बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने जनपद के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक कार्यप्रगति की विभागवार समीक्षा की. इस दौरान सभी स्वीकृत परियोजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करने के बारे में विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोग्य सेतु ऐप बहुत ही उपयोगी है. इस ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करें. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारी को निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करते हुए इसके लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दें.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक के हो रहे निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी ली. सेतु निगम द्वारा तालाब चौराहे पर निर्माण किये जा रहे ओवरब्रिज के कार्य की प्रगति धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उनको कार्यदयी संस्थायें संबंधित को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा.बृजेश राठौर से दवाइयों की उपलब्धता, एंबुलेंस डोर-टू डोर विशेष सर्विलान्स अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली. महिला अस्पताल में डॉक्टरों की लगाातार अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की.वहीं लगातार अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.