हाथरस: जिले के थाना मुरसान क्षेत्र के कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली एक किशोरी ने पड़ोसी युवक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं किशोरी ने अपने परिजनों के साथ थाने में आकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित किशोरी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला
- मामला जिले के थाना मुरसान क्षेत्र का है.
- किशोरी ने युवक पर आरोप लगाते हुए परिजनों को बताया कि दुकान पर सामान लेने जाते समय युवक ने किशोरी को अपने घर बुला लिया.
- घर के अंदर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसी दौरान युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया.
- परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी.
- वहीं पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर लिया है.
- फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को तलाश करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी सामूहिक दुष्कर्म मामला: 2 आरोपियों पर लगी रासुका
इसमें एक लड़की के साथ दुकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने की सूचना और तहरीर प्राप्त हुई है. जिस पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और लड़की का मेडिकल इत्यादि कराया जा रहा है. अभियुक्त अभी फरार है. शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक