हाथरसः जिले की हाथरस नगर पालिका परिषद की जमीन पर हुए अवैध कब्जा को नगर पालिका परिषद ने ध्वस्त कराया है. कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम सदर और स्थानीय पुलिस मौजूद रही. दरअसल मधुगढ़ी में नगर पालिका की एक पुरानी चुंगी चौकी थी, जिस पर मौजूदा समय में कुछ लोगों का अवैध कब्जा था. अवैध कब्जे हटाए जाने को लेकर नगर पालिका ने कब्जा किए लोगों को कई बार नोटिस दिया, लेकिन उन्होंने अवैध कब्जा नहीं छोड़ा. शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की टीम ने जेसीबी की सहायता से अवैध कब्जे को ध्वस्त करा दिया.
अवैध कब्जे को गिराने की इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश मीणा और स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद रही. इस जमीन पर अंडे का थोक का कारोबार करने वाले मंजूर अहमद ने बताया कि उन्हें इस बाबत कोई नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पट्टे में अभी काफी समय बाकी था. वह हमेशा से नगर पालिका परिषद के आदेश का पालन करते आए हैं.
वहीं एसडीएम सदर प्रभु प्रकाश मीणा ने बताया कि नगरपालिका की एक संपत्ति थी, जिस पर अवैध रूप से कब्जा था. इन लोगों को कई बार नोटिस भी दिया गया था. वहीं विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी ये लोग अवैध कब्जा नहीं हटा रहे थे. इसी क्रम में इन्हें एक बार फिर से नोटिस देते हुए आज नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा कब्जा हटाया गया है.